
Mahakumbh Mela 2025: कुंभ मेला आज से शुरू हो गया है। पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां महास्नान के लिए आते हैं यह एक अद्भुत और पवित्र स्थाना है। लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रृद्धालुओं से काफी भीड़-भाड़ रहती है। ऐसे में बड़े-बुजुर्गो समेत बच्चों के गुम होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। अगर आप भी परिवार समेत महाकुंभ जा रहे हैं तो कुछ खास सावधानियां बरतने की काफी जरूरत होती है।
प्रयागराज में आयोजित होने वाला या मेला काफी दूरदर्शी है और लाखों की संख्या में रोज लोग पहुचंते हैं। ऐसे में अगर आप कोई अपना छोटे-या बड़ा कहीं खो ना जाएं तो इसके लिए कुछ खास बातों का पहले ही ध्यान रखने की जरूरत होती है। वो क्या सावधानियां है, जिनको बरतने की जरूरत है, आइए जानते हैं..
Mahakumbh Mela 2025: अपने ना खो जाएं पहले ही करें ये काम
1. बड़े- बुजुर्गों और बच्चों को आइडी मार्क दें
बच्चे हो या फिर बड़े-बुजुर्ग, उनकी जेंब में पहले से ही एक आईडी कार्ड या फिर कागज पर लिखकर (नाम, पता, फोन नंबर) दें। इसके अलावा आपक कोई आईडी टैग भी पहचान-पत्र के रूप में इनके गले में डाल सकते हैं। इसमें अपने कहीं गुम भी हो जाएं तो इनके मिलने में मदद मिल सकती है।
2. बच्चे का हाथ पकड कर रखें
बच्चों का कुंभ मेले में खोना काफी ज्यादा रहता है। और ऐसे में बच्चें का हाथ पकड़ रखें। इसके साथ ही बच्चा छोटा हो तो गोद में ही रखें। अपने सामान के साथ-साथ बच्चों पर से भी नजर ना हटाएं
3. मेले में जानें से पहले एक प्लान फिक्स करें
मेले में जाने से पहले सभी अपने प्लान को ऐसे फिक्स करें कि एक पर्फैक्ट लोकेशन को निश्चित कर लें कि अगर अपने का साथ छूट भी जाएं तो वो अपने आप उस लोकेशन या कोई गेट, निशान (जो आपने फिक्स किया है) वहीं पहुंच जाएं।
4. मोबाइल फोन जरूर दें
कोशिश करें कि मोबाइल फोन साथ में दें कि अगर कोई इधर-उधर हो जाएं तो उसको वहीं फोन करके पकड़ लिया जाए। ज्यादा इधर-उधर ना हो।
5. फोन नंबर बताना सिखाएं
अगर ये संभव ना होकि सब को फोन देना है तो उसके लिए बेहतर है कि आप बच्चों और बड़ों को फोन नंबर याद कराएं। फिर भी संभव नहीं हो तो उनके कमीज या कुर्ते पर फोन नंबर लिख दें।
अगर कोई बिछड़ जाए तो ये करें
अगर आप महाकुंभ में जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो एक यूनिक आईडी कार्ड दी जाएगी। इस आईडी में उस व्यक्ति के बारे में सारी जानकारी होती है। इसके अलावा आई़डी में ट्रेसिंग सिस्टम की भी सुविधा होती है।
इससे अगर आपका कोई कुंभ में बिछड़ता है तो आप उसे आसानी से ट्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से खोया पाया केंद्र लगाया जाएगा। वहां जाकर भी आप अपनों से मिल सकते हैं।