Home ट्रेंडिंग Monsoon Visiting Places: मॉनसून में घूमने वाली भारत की इन खूबसूरत जगहों...

Monsoon Visiting Places: मॉनसून में घूमने वाली भारत की इन खूबसूरत जगहों का करें दीदार

Monsoon Visiting Places: अगर आपको बारिश बहुत पसंद है और इस मौसम बाहर घूमना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं।

Monsoon Visiting Places
Monsoon Visiting Places

Monsoon Visiting Places: मानसून का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में वेदर सुहाना होता है और इसलिए ऐसे मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। आज हम आपको देश की ऐसी ही कुछ खूबूसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं..

लोणावला

महाराष्ट्र की इस जगह की हरियाली बहुत खूबसूरत है, यहां टाइगर पाइंट, तुंगरली झील, तिकोना फोर्ट आदि ऐसी जगह हैं जहां बारिश में जाना तो बनता है। यहां शॉपिंग के साथ सेल्फी के लिए आपको कई लोकेशन मिल जाएगी।

वायनाड

केरल के इस खूबसूरत शहर में मॉनसून सीज़न में और भी बहार आ जाती है, ये जगह ट्रेकिंग और चाय के दीवानों के लिए एकदम परफेक्ट है और ये बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां जाकर आप प्रकृति का एन्जॉय कर सकते हैं।

दार्जिलिंग

ये जगह बिना बारिश के ही किसी जन्नत से कम नहीं, तो मॉनसून के दौरान तो यहां के चाय के बगान देखते ही बनते हैं।

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र का ही एक और जिला जो बरसात के मौसम में और भी खूबसूरत लगता है। और यहां का शिव मंदिर तो है ही बहुत खास.

गोवा

समुद्र के किनारे आसमान से भी पानी और धरती से भी…मॉनसून का ये नज़ारा बहुत खूबसूरत होता है और यहां सेल्फी प्वाइंट के साथ कई खूबसूरत लोकेशन के मजे आप ले सकती है। गोवा की जगहेंबारिश में और भी खूबसूरत हो जाती है।

उदयपुर

झीलों के इस शहर में बरसात के वक्त किसी झील किनारे बैठने का सुकून ही अलग है।

मुन्नार

चाय के बगान, ऊचीं पहाड़ियां और चारों तरफ हरियाली मुन्नार का ये नज़ारा शहर के पूरी थकान मिटा देगा।

और पढ़े- Dungarpur Famous Tourist Spots: राजस्थान का कुंभ, मैं डूंगरपुर बोल रहा हूं..!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version