टीचर की एक बात में बदल दी जिंदगी, बचपन में देखा पायलट बनने का सपना, जानिए वायुसेना की शेरनी Vyomika Singh की कहानी

Vyomika Singh: व्योमिका सिंह बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी। व्योमिका का मतलब होता है आसमान में रहने वाली। क्लास सिक्स में उन्होंने पायलट बनने का सपना देखा इसके बाद वह NCC का हिस्सा बन गई और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके सेना में शामिल हो गई।व्योमिका अपने परिवार की पहली ऐसी सदस्य हैं जिन्होंने वर्दी पहना है और राष्ट्र सेवा चुनाव।

Vyomika Singh: पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी जिसके बाद भारत में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस मिशन का हिस्सा वायु सेना की शेरनी व्योमिका सिंह भी थी। वह वायु सेना की विंग कमांडर है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस ऑपरेशन की जानकारी दी।

बचपन से ही था पायलट बनने का सपना (Vyomika Singh)

व्योमिका सिंह बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी। व्योमिका का मतलब होता है आसमान में रहने वाली। क्लास सिक्स में उन्होंने पायलट बनने का सपना देखा इसके बाद वह NCC का हिस्सा बन गई और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके सेना में शामिल हो गई।व्योमिका अपने परिवार की पहली ऐसी सदस्य हैं जिन्होंने वर्दी पहना है और राष्ट्र सेवा चुना ।

साल 2019 में उन्हें भारतीय वायु सेना में हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर स्थाई कमीशन दिया गया। अभी तक उनके नाम 2500 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव दर्ज है।उन्होंने पूर्वोत्तर भारत की कठिन रास्तों में भी चेतन और चीता जैसे हेलीकॉप्टर को उड़ाया है।

मुश्किल मिशन में माहिर है व्योमिका सिंह

साल 2020 में अरुणाचल प्रदेश में जब मौसम बिगड़ और कई जिंदगी या खतरे में पड़ गई उसे समय व्योमिका सिंह ने एक खतरा लिया और रेस्क्यू की कमान संभाली। साल 2021 में हुए एक ऑल वुमेन सैन्य दल के साथ 21650 फीट माउंट मणिरंग पर चढ़ी थी। उन्होंने अभी तक कई कठिन मिशन को अंजाम दिया है। उन्हें ऑफिसर कमांडिंग इन के से प्रशंसा पत्र भी मिल चुका है।

ऑपरेशन सिंदूर में व्योमिका सिंह ने निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका

ऑपरेशन सिंदूर में व्योमिका सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मॉक ड्रिल के बारे में भी विस्तार से बताया। आज पूरे देश में उनके चर्चे हो रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है लेकिन उनका ससुराल राजस्थान में है

आज इस महिला विंग कमांडर के साहस आत्म बल और प्रेरणा की लोग सराहना कर रहे हैं। व्योमिका सिंह ने साबित कर दिया है कि बेटियां आकाश की ऊंचाइयों को छू सकती है बस हौसले बुलंद होने चाहिए।

Also Read:Train Cancelled News: सफर से पहले पढ़े ये जरूरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को अगले दो दिनों के लिए किया कैंसिल, देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles