Pakistan : पाकिस्तान पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी का शिकार हो रहा हैं | पाकिस्तान ऐसी कड़ी परिस्तिथी में हैं कि वह इसका भी दावा नहीं कर सकती कि वह आने वाले समय में अपने देश का खर्चा उठा पाएगी या नहीं | ऐसे में पाकिस्तान कि विदेश राज्यमंत्री ने ऐसा स्टेटमेंट दिया हैं जिसमे उनकी भारत को लेकर नफरत साफ झलक रही हैं | हीना रब्बानी खार ने India और Pakistan के रिश्ते के बारे में भी बात की हैं | जब बात हुई भारत से कारोबारी संबंधो की तो उसमे भी हीना ने बहुत की कडवे बोल बोले और उसके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कारोबार न करने का जिम्मेवार ठहराया |
क्या पूछा गया था Pakistan की विदेश राज्यमंत्री से सवाल ?
Pakistan की विदेश राज्यमंत्री हीना से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के बाते में बात करते हुए कई सवाल किए गए जिनके जवाब भी हीना ने बहुत तरीके से दिये हैं | लेकिन उन जवाबों को सुनकर साफ ऐसा लग रहा हैं कि पाकिस्तान के मन में भारत के लिए कड़वाहट बर्करारा हैं | पाकिस्तान जहां ऐसे संकट से जूंझ रहा हैं वही अगर पाकिस्तान को किसी पड़ोसी राज्य की व्यापार में सहायता मिल जाये तो उससे पाकिस्तान की हालत काफी हद तक सुधर सकती है | इसी को ध्यान में रखते हुए हीना से सवाल किया गया था कि क्या आपका भारत के साथ व्यापार करने के बारे में क्या विचार हैं , इसपर हीना ने खुलकर जवाब दिया हैं |
क्या रहा हीना का जवाब ?
हीना ने भारत के साथ व्यापार करने वाले सवाल पर साफ इंकार कर के कहा हैं कि जब तक भारत में मोदी सरकार हैं तब तक पाकिस्तान और भारत के संबंध नहीं सुधर सकते हैं | हीना ने कहा कि जो पार्टी अभी भारत में सत्ता पर हैं वह भारत में हिन्दू अरे मुसलमानो को धर्म के नाम पर बाट रही हैं, इसके कारण अभी हम खुद भारत से कारोबार नहीं करना चाहते हैं | क्योंकि भारत की सरकार बाट खत्म करने के बजाय और बढ़ाना चाहती हैं |
क्यों Pakistan की विदेश राज्यमंत्री मानती हैं हिन्दू राष्ट्रवादी सरकार की गलती ?
हीना का कहना हैं कि जब तक भारत में ये हिन्दू राष्ट्रवादी सरकार रहेगी तब तक भारत और पाकिस्तान के संबंधो में सुधार नहीं आ सकता हैं और ऐसे रिश्तो के साथ वे बिलकुल भी किसी तरह का संबंध नहीं जोड़ना चाहती हैं | पाकिस्तान को इस समय किसी न किसी आर्थिक मदत कि बहुत जरूरत हैं और ऐसे में भारत से मदद लेने से इंकार करना कहीं न कहीं पाकिस्तान को बहुत हद तक इफैक्ट कर सकता है | हालाकि ये कोई नयी बाट नहीं हैं भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही बहुत बिगड़े हुए हैं और दोनों देशो में आए दिन सरहद पर जंग छिड़ती रहती हैं |

क्यों हैं India और Pakistan के रिश्ते में इतनी कड़वाहट ?
India और Pakistan के रिश्ते में कड़वाहट होना कोई नयी बाट नहीं हैं | दोनों देश पहले एक थे और जब से पाकिस्तान भारत से अलग हुआ है तभी से आए दिन दोनों देशो में जंग छिड़ती ही रहती हैं | पहले तो इसका कारण कश्मीर को माना जाता था लेकिन समय के साथ दोनों देशो में इतनी कड़वाहट बढ़ गयी जिसकी कोई हद नहीं | पाकिस्तान आए दिन नए नए टेरोरिस्ट अटैक करता जिसके बदले स्वरूप पाकिस्तान को भी नुकसान भुगतना पड़ता| देखते देखते आज पाकिस्तान ऐसी कसोटी पर खड़ा हैं जहा उसको उम्मीद औए मदद कि खास जरूरत हैं|
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें