Ram Mandir: भारत के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षर में लिखा जायेगा। आज 22 जनवरी को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है। जय श्री राम की गूंज केवल अयोध्या ही नहीं पूरे देश में सुनाई दे रही है। प्राण प्रतिष्ठा के अलावा भी एक चीज ऐसी है जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है, वो है इनकम टैक्स। क्या आपको पता है कि, आप राम मंदिर की मदद से आप अपने टैक्स में बचत भी कर सकते हैं ? जी हां, यह बिल्कुल सच है। आईए जानते हैं कि कैसे राम मंदिर अपको टैक्स से बचाएगा….
राम मंदिर दिलाएगा टैक्स में छूट
देश की केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का गठन किया है। आप इस ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे दान कर सकते हैं। आप यहां पर कई तरह से दान कर सकते हैं। इसमें आप पेमेंट गेटवे से भुगतान कर सकते है या फिर आप यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा एनईफटी, आईएमपीएस, डिमांड ड्राफ्ट और चेक के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
डोनेशन की मिलेगी रिसिप्ट
राम मंदिर में डोनेट करने के बाद दानदाता को रिसिप्ट दी जाएगी। पेमेंट गेटवे से भुगतान करने पर आपको डोनेशन रिेसीप्ट तत्काल ही मिल जाती है। वहीं यदि आप बाकी माध्यमों से भुगतान करते हैं तो पेमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही आप को भुगतान रिसीप्ट मिल पाएंगी। ऐसे में आपको रिसीप्ट पाने के लिए तकरीबन 15 दिनों समय लग सकता है।
2000 रु से अधिक दान पर मिलेगी छूट
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, केन्द्र सरकार ने नोटिफाई किया है कि मंदिर के रिपेयर या रिनोवोशन के लिए ट्रस्ट को दिए गए डोनेशन का 50 प्रतिशत सेक्शन 80 जी (2) (बी) के तहत टैक्स छूट दिलाएगा। हालांकि, अगर आप कैश में डोनेशन करते है तो 2000 रुपये से अधिक के दान पर ही टैक्स छूट का फायदा मिल पाएगा।
राममंदिर ट्रस्ट को ऐसे करें दान
राममंदिर ट्रस्ट की साइड पर डोनेशन करने के लिए आपको सबसे पहले https://online.srjbtkshetra.org/#/login पर जाना होगा। यहां पर जाने के बाद donate के तहत donation के टैब पर क्लिक करना होगा और इसके बाद अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए ओटीपी डालकर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन हो जाने के बाद एक पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपना पैन, डोनेशन की वजह, रकम, अपना पता, पिन कोड जैसी जरूरी जानकारियों को भरना होगा। अब सारी जानकारियों को भरने के बाद donate पर क्लिक करना होगा। इसके बाद में आप पेमेंट गेटवे पर वापस पहुंच जाएंगे। साथ ही भुगतान हो जाने पर आपको डोनेशन की रसीद मिल जाएगी। लेकिन यह तत्काल रसीद सिर्फ पेमेंट गेटवे से भुगतान में ही मिलेगी, अन्यथा आपको भुगतान रसीद पाने के लिए 15 दिनों का इंतजार करना होगा, 15 दिन के बाद आप साइड से ही इस रसीद को डाउनलोड कर पाएंगे।
रसीद कैसे डाउनलोड करें?
भुगतान के 15 दिनों के बाद रसीद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद https://online.srjbtkshetra.org/donation-receipt/ लिंक पर जाना होगा। वहां आपको dowmnlod recipt का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। जिसे भर कर आपको ऑर्थेंटिकेशन देना होगा। ऑथेंटिकेशन देने के बाद नया वेबपेज ओपन होगा, जहां पर आपको donate ऑप्शन के तहत donation recipt के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको अपना पैन, फोन नं, ईमेल, पता, डोनेशन की रकम, बैंक अकाउंट, यूपीआई रेफरेंस नंबर, डोनेशन का तरीका जैसी जरूरी जानकारियों को भरना होगा। इसके बाद submit करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जब आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप रसीद डाउनलोड कर पाएंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे