
Solo Trip Tips: कुछ लोग अकेले रहना पसंद करते हैं तो कुछ अपनी प्राइवेसी में किसी की दखलअंदाजी को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और कुछ लोग तो बस उठा थैला चल भई निकल पड़। अगर आप भी उनमें से एक है घूमने के शौकीन है और अकेले ही मजे कर आते हैं तो बस आप तो अपनी धुन के राजा है। आजकल वैसे तो हर कोई थोड़ा वक्त खुद के साथ बिताना चाहता है, इसलिए आजकल सोलो ट्रिप का चलन काफी बढ़ गया है। अगर आप भी सोलो ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।
सोलो ट्रिप: इन बातों का रखें खास ध्यान
1. पूरी जानकारी कर लें इकट्ठा
जिस जगह सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, वहां के बारे में पहले से जरूरी जानकारी इकट्ठा कर लें। ताकि ऐसा ना हो वहां जाकर कोई जगह या चीज आपके छूट जाएं । जानकारी पूरी रखने से खर्चा भी कम होगा फालतू की चीजों में पैसे खराब नहीं होंगे।
2. सेफ्टी का रखें ध्यान
सोलो ट्रिप में अपनी सेफ्टी का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि आपके साथ कोई दूसरा नहीं होता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपने परिवार और दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
3. दूसरे पर विश्वास ना करें
किसी भी अनजान व्यक्ति पर बहुत विश्वास ना करें। कोई कहीं भी धोखा दे सकता हैं और किसी से भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। नई जगह पर किसी अनजान व्यक्ति से जानकारी लेते हैं, तो उस जानकारी को ऑनलाइन कन्फर्म कर लें।
4. ज्यादा सामान ना ले जाएं
सोलो ट्रैवल कर रहे हैं, तो सामान बहुत ज्यादा लेकर ना जाएं। सामान कैरी करने में परेशानी होगी। इसलिए आप सामान सिर्फ जरूरत का ही लेकर जाएं इससे ज्यादा नहीं लेकर परेशान ना हो।
5. अपनी सेहत का रखें ध्यान
सोलो ट्रिप के दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखें। अगर किसी चीज से एलर्जी है तो उसकी दवाएं जरूर रखे लें। सर्दी, जुखाम, सिरदर्द आदि की दवाएं साथ जरूर रखें।
Also Read- IRCTC Assam-Meghalaya Tour: फरवरी के इस मौसम में घूम आएं असम-मेघालय की हसीन वादियों में, ये टूर पैकेज बेहद सस्ता
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे