Home ट्रेंडिंग Steps to Follow if Credit Card Lost or Stolen: डेबिट या क्रेडिट...

Steps to Follow if Credit Card Lost or Stolen: डेबिट या क्रेडिट कार्ड खो जाने पर ना हो परेशान, इन ईजी स्टेप्स से कराएं ब्लॉक

Steps to Follow if Credit Card Lost or Stolen: अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो उसके लिए आज कुछ ईजी स्टेप्स को जानिए

Steps to Follow if Credit Card Lost or Stolen: क्रेडिट या डेबिट कार्ड खो जाना आपके लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हो सकता है। पर ऐसी पॉजिशन में अपना परेशान ना खोए और इससे आपकी निजता खतरे में आ सके। किसी का आइडेंटिटी कार्ड का चोरी हो जाना और डेबिट या क्रेडिट कार्ड खोना काफी दिक्कतों वाला हो सकता है।भविष्य में किसी फाइनेंशियल लॉस से खुद को बचाने के लिए इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

Steps to Follow if Credit Card Lost or Stolen: कस्टमर केयर से संपर्क

तुरंत कार्रवाई करने की ध्यानपूर्वक ही कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि अवैध लेनदेन से बचने के लिए सबसे पहले ATM कार्ड को तुरंत ब्लॉक कराना जरूरी है।

पैसे ना होने पर भी कार्ड नहीं है बेकार

अक्सर लोगों का मानना होता है कि मेरे कार्ड में पैसा नहीं है तो मुझे क्यों परेशान होना चाहिए। पर सावधान रहें क्योंकि बेकार पड़े Credit और Debit कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन ईजी स्टेप्स को करें फॉलो

  • कार्ड के चोरी होने या खो जाने पर आगे बताए गए आसान स्टेप्स से डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने में काफी सहायता मिल सकती है।
  • अपने बैंक की आपातकालीन हॉटलाइन पर कॉल करके तुरंत संपर्क करें। और उनको इस कार्ड के बारे में सारी जानकारी दें
  • आप अपनी वेरीफिकेशन के लिए, अपना खाता नंबर, कार्ड नंबर और पर्सनल डिटेल्स समेत जरूरी जानकारी को मुहैया कराएं।
  • ध्यान रहें कि बैंक के निर्देशों पर पूरा ध्यान दें और वे आपको अपना कार्ड ब्लॉक करने की प्रॉसेस के बारे में बताएंगे। इस प्रोसेस को फॉलो करें
  • भविष्य में इस्तेमाल किए जाने या दुरुपयोग को रोकने के लिए नेट बैंकिंग के जरिए डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
  • इन ईजी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस परेशानी से बाहर आ सकते है और इनफ्यूचर भी आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
  • एक और बात जो जरूरी है वो ये कि आप सबसे पहले तो यही कोशिश करे कि अपने कार्ड को संभाल कर रखें और इसके लिए सर्तक रहें।
  • इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप कार्ड खो जाने पर इस परेशानी से निपट सकते है और किसी बड़े नुकसान से बच सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Online Bakery Business : ऑनलाइन बेकरी शुरू करना है बिज़नेस की दुनिया में बेहतर कदम, लीजिये टिप्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version