Home ट्रेंडिंग Success Story: जुनून हो तो ऐसा! 4 बार हुए फेल, फिर नंबर...

Success Story: जुनून हो तो ऐसा! 4 बार हुए फेल, फिर नंबर 1 रैंक लाकर बने IAS, जोश से भर देगी अनुदीप की कहानी

Success Story: आईएएस ऑफिसर अनुदीप दुरीशेट्टी ने 2017 की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया था। उन्होंने इस परीक्षा को बिना कोचिंग पास किया था। आईए जानते हैं अनुदीप की कहानी...

Success Story
Success Story

Success Story: अक्सर बड़े बुजुर्गों को कहते हुए आपने सुना होगा कि ‘ मुश्किलों के आगे जो घुटने नहीं टेकते वही एक दिन इतिहास रचते हैं’। यूपीएससी (UPSC Exam) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा को देते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही अभ्यर्थियों को सफलता मिल पाती है।

कहीं ऐसे अभ्यर्थी हैं जो एक-दो बार निराश होने के बाद कोशिश छोड़ देते हैं वहीं कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो मुश्किलों से लड़ते रहते हैं और तब तक कोशिश नहीं छोड़ते जब तक वह कामयाब नहीं हो जाते। यह परीक्षा मेहनत के साथ-साथ संयम भी मांगती है।

आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताएंगे जो चार बार असफल होने के बाद भी मुश्किलों के आगे हार नहीं माना। सफलता मिलने तक इस लड़के ने कड़ी कोशिश की और अंततः सफलता को प्राप्त कर लिया। हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) अनुदीप दूरीशेट्टी के बारे में।इन्हें पांचवी प्रयास में सफलता मिली।तो आईए जानते हैं उनकी कहानी…

पांचवी प्रयास में अनुदीप को मिली सफलता (Success Story)

अनुदीप ने साल 2017 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया था। उन्होंने यूपीएससी के इतिहास में सबसे ज्यादा नंबर लाने का रिकॉर्ड बनाया। अनुदीप ने स्कूलिंग श्री सूर्योदय हाई स्कूल और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से किया था इसके बाद 2011 में बिट्स पिलानी राजस्थान से इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंट इंजीनियरिंग में उन्होंने बीटेक पूरा किया।

बीटेक के बाद गूगल में मिली थी नौकरी

बीटेक पूरा करने के बाद उन्हें गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिल गई और यहां उनकी सैलरी भी काफी अच्छी थी। हालांकि उनका मन इस नौकरी में नहीं लगा और वह देश सेवा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने यूपीएससी की राह चुनी। वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे।

बिना कोचिंग पाई सफलता

सबसे बड़ी बात है कि उन्हें यूपीएससी की परीक्षा में बिना कोचिंग सफलता मिली है। साल 2017 की परीक्षा में 2025 नंबरों में से 1126 नंबर प्राप्त करके उन्होंने यूपीएससी के इतिहास में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करने का रिकॉर्ड बना लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुदीप को पहले चार बार फैलियर का सामना करना पड़ा है लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने ठान लिया था कि इस कठिन परीक्षा को वह पास कर दिखाएंगे और अंतत उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।

Also Read: Career Success Tips: सफलता और कामयाबी के लिए ये 7 टिप्स है बड़े काम की, जरूर करें फॉलो

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version