Tatkal Ticket Booking Tips: तत्काल में टिकट बुकिंग 100% कंफर्म, घर बैठे बस करें ये काम

Tatkal Ticket Booking Tips: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में रोज करोड़ों लोगों आते जाते हैं। इन दिनों भारतीय रेल अपने यात्रियों को बहुत सुविधा दे रहें है, लाखों लोग लंबी दूरी की ट्रेन को पकड़ते हैं, जिसके लिए कंफर्म टिकट बुक कराई जाती है। इसलिए आपको बता दें कि कंफर्म सीट सभी चाहते है, वेटिंग और आरएसी लोग नहीं चाहते हैं। क्योंकि बैठने और सोने के लिए आपको पूरी सीट मिलेगी। कुछ लोग महीने भर पहले या उससे पहले भी टिकट बुक कर लेते है, पर कंफर्म होती है इसलिए लोग तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) बुकिंग की तरफ भागते हैं।

Trending: 186 साल पुरानी इस शाही रसोई में हर किसी को मिलता है 24 घंटे फ्री खाना, जानकर चौक जाएंगे

Tatkal Ticket Booking Tips: 100 प्रतिशत कंफर्म बुक

पर आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप कुछ बातों का ध्यान रख लें तो आपकी टिकट 100 प्रतिशत कंफर्म बुक होगी। टिकट बुक करने के आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठ कर आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं इसलिए पहले तो आप ये जानिए कि तत्काल टिकट केवल एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको टिकट 5 मई की चाहिए तो 4 मई को ही तत्काल टिकट बुक होगी। दूसरी खास बात कि एसी कोच के लिए बुकिंग 10 बजे और नॉन-एसी के 11 बजे शुरू होती है। और यह विंडो एक घंटे तक खुली रहती है।

Tatkal Ticket Booking Tips: कैसे बुक होती है तत्काल टिकट

सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाएं
उसके बाद आप IRCTC पर अपना अकाउंट बनालें
इसके बाद ट्रेन के संबंध में पूछी गए विवरण को यहां भरें
नीचे कोटा में तत्काल पर क्लिक कर दीजिए।
इसके बाद ट्रेनों की लिस्ट और उनमें मौजूद खाली बर्थ की लिस्ट को ओपन करें
अब अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
अब आपसे पैसेंजर डिटेल को भरें
अब अपना पता डालें और पेमेंट करके टिकट बुक कर लें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles