Home ट्रेंडिंग Top 3 Underrated Movies : ये हैं टॉप 3 Underrated फिल्मे, एक...

Top 3 Underrated Movies : ये हैं टॉप 3 Underrated फिल्मे, एक तो हैं मस्ट वॉच मूवी

Top 3 Underrated Movies

Top 3 Underrated Movies : बॉलीवुड और हॉलीवुड में हर साल ना जाने कितनी फिल्मे रिलीज होती हैं जिनमें से कुछ मूवी हिट जाती कुछ सुपरहिट कुछ ब्लॉकबस्टर तो कुछ मूवीज फ्लॉप चली जाती हैं। वही कुछ ऐसी मूवीज भी होती हैं जिनकी स्टोरी और स्क्रीनप्ले बहुत लजवान होते हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से वे ज्यादा नहीं देखी जाती हैं। ऐसी कई सारी Underrated मूवीज हैं जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए। इनकी स्टोरी और स्क्रीनप्ले सभी बहुत गजब के हैं लेकिन किसी कारण से ये ज्यादा प्रचलित नहीं हो पायी।

 

आइये जानते हैं टॉप 3 इंडियन Underrated फिल्मो के बारे में-

1. Photograph :

पहले नंबर पर आयी हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीक और सानिया मल्होत्रा की फोटोग्राफ । नवाज़ुद्दीन सिद्दीक ने बॉलीवुड को कई हिट और सुपरहिट फिल्मे दी हैं और लगातार अपनी मेहनत से वे अभी भी सभी का दिल जीत रहे हैं। वही दंगल स्तर सानिया मल्होत्रा भी कई अच्छी फिल्मे कर चुकी हैं। मगर इन दोनों की एक ऐसी फिल्म हैं जिसके बारे में आपने शायद मुश्किल ही सुना होगा। मैं बात कर रही हूं इनकी रोमांटिक मूवी फोटोग्राफ की । ये एक इंडियन स्ट्रीट फोटोग्राफर की स्टोरी हैं जोह स्ट्रीट पर रैंडम लड़की को पोज करने के लिए कहते हैं और इसी में उनकी केमिस्ट्री जम जाती हैं। नवाज़ुद्दीन इसमें फोटोग्राफर का रोल करते हैं, वे लड़की की फोटो इसीलिए लेते हैं ताकि वे अपनी दादी को उसकी फोटो दिखा कर उसे अपनी मंगेतर बता सके जिससे उनकी दादी उने आगे शादी के लिए फ़ोर्स ना करे । इस मूवी की IMDb रेटिंग 6.8 हैं और ये netflix और prime video पर मौजूद हैं।

Top 3 Underrated Movies
Top 3 Underrated Movies

2. Mard ko Dard Nahi Hota :

Mard Ko Dard Nahin Hota एक एक्शन कॉमेडी फ़िल्म हैं। इसकी स्टोरी बाकी सभी स्टोरीज से हटकर हैं। इसमें दो लोगो की खानी बतायी हैं एक जिसको किसी मेडिकल कंडीशन की वजह से किसी भी तरह का कोई दर्द या चोट फील नहीं होती और दूसरा एक व्यक्ति हैं जिसको वह अपना आइडल मानता हैं। मूवी में दिखाया हैं कि कैसे दर्द ना फील होने की मेडिकल कंडीशन को उस व्यक्ति ने अपनी पॉवर बना लिया और अपने आइडियल की मदद करने का फ़ैसला लिया। इसमें अभिमन्यु दसाई और गुलशन देविया हैं। मूवी में राधिका मदन का भी लीड रोल हैं। मूवी की IMDb रेटिंग्स 7.3 हैं और ये netflix पर मौजूद हैं।

Top 3 Underrated Movies

3. Tumbbad :

Tumbbad एक और Underrated मूवी हैं लेकिन इसको मस्ट वॉच मूवी की लिस्ट में होना चाहिए। ये एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी हैं। ये एक असल मास्टरपीस मूवी हैं। जिसमें 20वी सदी में खजाने की तलाश करने की कहानी हैं। ये खजाना ब्रिटिश इंडियन विलेज Tumbbad महाराष्ट्र में छिपा होता हैं और उसी में ऊपर ये सारी कहानी घूमती हैं। इस मूवी की IMDb रेटिंग्स 8.2 हैं और ये मूवी prime video पर अवेलेबल हैं।

 

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version