Tour and Travel: अगर आप अपने परिवार सहित कहीं घूमने का मन बना रहे हैं और इस बार आपका प्लान देश से बाहर कहीं जाने का है, तो आपके लिए आज हम अपनी खबर में कई बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है और ये ऐसे देश है जहां आपका खर्चा तो बहुत कम होगा ही साथ ही आपको यहां जाने के लिए वीजा की भी टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। ये कुछ ऐसे देश है जहां आप बिना वीजा के अपनी छुट्टियों का मजा उठा सकते हैं।
Tour and Travel: बिना वीजा के भी भारतीय जा सकते हैं कई देश
अगर आपके पास आपके देश का यानी कि इंडियन पासपोर्ट है तो आप दुनिया के कई देशों की बिना वीजा के भी यात्रा कर सकते हैं। तो चलिए जानते है आज उन सभी जगहों के बारे में…
थाईलैंड
अगर आपके पास इंडियन पासपोर्ट है तो आप थाईलैंड में बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं और यह एक ऐसा देश है जहां आपको घूमने के लिए कई हिल स्टेशन के साथ-साथ कई ऐतिहासिक प्लेसस भी मिल जाएंगे।
फिजी
फिजी में इंडियन बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं। यह एक ऐसा देश है जहां आप अपने परिवार समेत काफी कम खर्च पर घूम सकते हैं, इंडियन करेंसी के मुताबिक फिजी देश की करेंसी काफी कम है, और यहां महंगाई भी कम है।
मॉरीशस
मॉरीशस में भारतीय लोग इंडियन पासपोर्ट पर बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं। यहां पर ब्लैक रिवर, चामरेल सेवनड और कई प्रसिद्द वॉटरफाल है जो टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
मलेशिया
मलेशिया में भारतीय बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। और यहां काफी कम खर्च में आप घूम कर आ सकते हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका घूमने के लिए एक बहुत ही सुंदर जगह है। यहां जानें के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती। आपको यहां एक से बढ़कर एक आइलैंड मिलेंगे जहां घूम कर आप अपनी छुट्टियों को मजा ले सकते हैं।
सर्बिया
सर्बिया में आप बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं और यहां परिवार समेत लेक से लेकर कई ऐतिहासिक इमारतों पर घूम सकते हैं।
नेपाल
नेपाल में इंडियन बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं।
पढ़े- http://Visiting Places Of Ayodhya:अयोध्या में घूमने की बेहद खूबसूरत जगहें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।