
Aditi Mishra JNUSU President 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार अध्यक्ष पद पर आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) से जुड़ी आदिती मिश्रा ने जीत दर्ज की है। आदिती ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवार विकास पटेल को बड़े अंतर से पराजित किया।
Aditi Mishra JNUSU President 2025: बनारस की रहने वाली है आदिती मिश्रा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) की रहने वाली आदिती मिश्रा वर्तमान में जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से पीएचडी कर रही हैं। उनका शोध विषय “2012 के बाद महिलाओं द्वारा लैंगिक हिंसा के खिलाफ प्रतिरोध” से जुड़ा है।
बीएचयू (Banaras Hindu University) से स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही आदिती छात्र आंदोलनों से जुड़ गई थीं। उन्होंने हॉस्टल कर्फ्यू, महिला सुरक्षा और फीस वृद्धि जैसे मुद्दों पर आवाज़ उठाई। छात्र राजनीति में उनकी पहचान एक बेबाक और संघर्षशील छात्रा के रूप में बनी।
इस चुनाव में लेफ्ट यूनिटी गठबंधन ने चारों केंद्रीय पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव — पर कब्जा किया है। इससे जेएनयू में वामपंथी संगठनों की पकड़ एक बार फिर मज़बूत होती दिखाई दी है।
जीत के बाद आदिती मिश्रा ने कहा, “यह जीत हर उस छात्र की है जो फीस, समानता और स्वतंत्रता के अधिकार के लिए आवाज़ उठा रहा है।”
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।