Valentine Day IRCTC Tour Package: 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे। आपके पार्टनर के साथ आपका खास दिन और ये दिन जोडे बड़ी धूमधाम से मनाते है। अगर आप भी 2024 वैलेंटाइन को पार्टनर के साथ कहीं स्पेशल तरीके से मनाने का प्लान कर रहे हैं तो हमारे पास आज आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज है और ये प्लान आईआरसीटीसी ने मैनेज किया है, इसमें 4 स्टार होटल के रुकने के साथ कई खासियतों को शामिल किया गया है, तो आइए जानते हैं
Looking for the best Thailand Tour Package? Well, you are in the right place! IRCTC brings you the best Thailand packages to make your Thailand vacations worth the last penny. Book Now https://t.co/vCjaI5BN1b pic.twitter.com/YBXkLupfAl
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 14, 2023
Valentine Day IRCTC Tour Package: यहां से होगी शुरूआत
रेलवे द्वारा शुरू ये थाईलैंड ट्रिप, इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी। और इस पैकेज में यात्रियों को पटाया के साथ-साथ बैंकॉक की सैर करने का अवसर दिया जा रहा है। साथ ही इसमें सीधे लखनऊ से बैंकॉक के लिए जाने और आने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
Valentine Day IRCTC Tour Package: ये मिलेगी सुविधाएं
इस पैकेज में सुविधाओं की बात करें तो आपको मील में 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और साथ ही 5 डिनर भी दिए जाएंगे। यात्रियों के लिए 4 स्टार होटल में ठहरने की फैसिलिटी भी दी जा रही है।
Valentine Day IRCTC Tour Package: इस दिन से होगी शुरूआत
इस पैकेज की शुरुआत की बात करें तो ये 11 फरवरी 2024 से शुरू होकर 16 फरवरी 2024 को खत्म होगा। इनमें पटाया के Alcazar Show, Coral Island, Chaophyaya Cruise, बैंकॉक के Gems Gallery और क्रूज घूमने का मौका दिया जा रहा है। बैंकॉक के कई मंदिरों के दर्शन का मौका आपको इस ट्रिप में दिया जा रहा है। इसमें आपको लोकल गाइड के साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा आपको मिलेगा।
इतना होगा किराया
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए इस टूर को बुक करना चाहते हैं, तो 69100 रुपये प्रति पर्सन देनें होंगे, और डबल ऑक्यूपेंसी में 59500 रुपये देने होंगे और इसके अलावा तीन लोगों को 59200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे