Valentine’s Day: वेलेंटाइन पर इस कॉलेज की छात्राओं ने लव मैरिज न करने की खाई कसम

Valentine's Day: ‘मैं शपथ लेती हूं कि मैं प्यार और लव मैरिज नहीं करुंगी। मैं दहेज लेने वाले लड़के से भी शादी नहीं करूंगी।

Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे पर जहां प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से मोहब्बत का इजहार कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के एक कॉलेज में छात्राएं लव मैरिज न करने की कसम खा रहीं थीं। आईए जानते हैं कि छात्राओं ने क्यों खाई ऐसी कसम…

ऑल गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने ली प्रतिज्ञा

मामला अमरावती के ऑल गर्ल्स कॉलेज का है। यहां की छात्राओं को वैलेंटाइन डे पर एक अजीबोगरीब प्रतिज्ञा दिलाई गई। छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वह किसी से प्यार नहीं करेंगी। यहां तक की छात्राओं को यह भी प्रतिज्ञा लेने के लिए मजबूर किया गया कि वह किसी से प्रेम विवाह नहीं करेंगी।

लव मैरिज न करने की ली शपथ

‘मैं शपथ लेती हूं कि मुझे अपने माता-पिता पर पूरा भरोसा है। समाज में महिलाओं के खिलाफ होने वाली एसिड अटैक जैसी घटनाओं को देखते हुए मैं शपथ लेती हूं कि मैं प्यार और लव मैरिज नहीं करुंगी। मैं दहेज लेने वाले लड़के से भी शादी नहीं करूंगी।

दहेज न लेने-देने की खाई कसम

अगर समाज को देखते हुए मेरे परिवार ने दहेज देकर मेरी शादी करा भी दी तो मैं माता के तौर पर बेटे की शादी में दहेज नहीं मांगूंगी। वहीं बेटी की शादी लोभी परिवार में नहीं करूंगी। सामाजिक कर्तव्य के लिए मैं ये शपथ लेती हूं। इसके साथ ही मैं समाज का दृष्टिकोण बदलने का काम भी करूंगी।’

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles