Home ट्रेंडिंग Viral News: ‘मेरी मम्मी गंदी हरकत कर रही है,इन्हें गिरफ्तार कर लो’,...

Viral News: ‘मेरी मम्मी गंदी हरकत कर रही है,इन्हें गिरफ्तार कर लो’, बच्चे ने किया इमरजेंसी फोन, सच्चाई जानकर हैरान रह गए पुलिसवाले

Viral News: अमेरिका में एक बच्चे की मां ने उसे आइसक्रीम नहीं दी जिसके बाद बच्चा नाराज हो गया। बच्चे ने अपनी मां की शिकायत पुलिस को कर दी। नाराज बच्चा पुलिस वालों से बोला कि उसकी मां को अरेस्ट कर लीजिए। तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Viral News
Viral News

Viral News: छोटे बच्चों को शरारत करना बेहद पसंद होता है। अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को अपनी समस्या ही सबसे बड़ी लगती है। बच्चों का बचपना अगर मां-बाप के लिए मुसीबत बन जाए तो कई बार हालात अजीबोगरीब हो जाता है।

ऐसी ही एक खबर सामने आई है। यहां एक बच्चे को अपनी मां की हरकत पसंद नहीं आई जिसके बाद वह अपनी मां को जेल भेजने का प्लान बना लिया। अमेरिका के एक 4 साल के बच्चे ने अपनी मां की शिकायत करने के लिए पुलिस को फोन लगा दिया और इमरजेंसी नंबर पर फोन करके बच्चों ने जो कहा उसके बाद पुलिस भागी भागी बच्चों के घर पहुंच गई।

4 साल के बच्चे ने की मां की शिकायत (Viral News)

सामने यह जानकारी के अनुसार यह घटना अमेरिका की है। यहां 4 मार्च को पुलिस ऑफिसर गार्डेनियर और ऑस्टरगार्ड को 911 पर एक कॉल आया और एक बच्चे ने गुस्से में बोला कि मेरी मां बुरी हरकत कर रही है उसे जेल भेज दीजिए।

इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया और बच्चे के घर पहुंचे जहां का नजारा बिल्कुल अलग था।पुलिस वाले जब बच्चे के घर पहुंचे तो वह हैरान रह गए और उनकी हंसी नहीं रुकी।

आइसक्रीम नहीं मिली तो बच्चे ने कर दी पुलिस से माँ की शिकायत

पुलिस ने फोन पर माँ से पूछा कि मामला क्या था जिसपर उसने बताया कि उन्होंने आइसक्रीम खा ली थी। हालांकि अधिकारी मामला की जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंचे ताकि सुनिश्चित हो सके कि यह आइसक्रीम खाने का मामला है या कुछ और।

Also Read:Viral News: 96 साल के दादा जी को हंसाने के लिए मासूम बच्ची ने किया ऐसा काम देखकर झूम उठे लोग, बोले- इसके संस्कार तो सच में…

पहले तो बच्चा नाराज था क्योंकि मां ने उसकी आइसक्रीम खा ली थी लेकिन बाद में उसने कहा कि वह नहीं चाहता कि उसकी मां जय जाए। हालांकि पुलिस वाले आइसक्रीम लेकर आए और बच्चे को आइसक्रीम देकर सरप्राइज किया जिसके बाद बच्चा खुश हो गया और नाचने लगा।

Also Read:Viral News: कृष्ण भक्त विदेशी दुल्हन नें हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, वायरल तस्वीरें देख लोग बोले- ये तो साक्षात राधा कृष्ण की जोड़ी…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version