Viral Video : यूएस बेस्ड देसी फैशन इनफ्लुएंसर निहार सचदेवा ( Nihar Sachdewa ) के शादी का लुक वायरल हो रहा है। निहार ने कुछ समय पहले ही अपनी पार्टनर अरुण गणपति से थाईलैंड में शादी किया। इस दौरान निहार ने लाल जोड़ा पहना हुआ था। उनका लहंगा चुन्नी बेहद खूबसूरत था और उन्होंने घूंघट भी डाला हुआ था लेकिन उनका बाल्ड लोकेशन में बना हुआ है।
बाल्ड लुक वाली इकलौती दुल्हन है निहार ( Viral Video )
निहार बाल्ड लुक वाली इकलौती दुल्हन है जिन्होंने बिना बालों का शादी रचाया। इस इनफ्लुएंसर का लुक एकदम हटके था जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया है निहार का लुक
शादी पर निहार ने अपने लहंगे के साथ ट्रेडीशनल इंडियन ज्वेलरी पहनी है और सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने माथे पर मांग टीका भी पहना था और इस टेप के मदद से सर से जुड़े हुए था।
बिना बालों वाली दुल्हन निहार सचदेवा को खूब सराहना मिल रही है और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि उन्होंने ट्रेडिशनल लुक को चेंज करके लोगों के सोच पर भी असर डाला है।
बचपन से ही एक बीमारी से पीड़ित है निहार
निहार सचदेवा बचपन से ही एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसका नाम Alopecia ह। स्कूल के दिनों में वह विग पहनती थी और गंजेपन की वजह से उन्हें काफी बोली भी किया जाता था।
बाद में निहार ने कहा कि वह अब अपने गंजेपन को नहीं छुपएगी। लोगों ने कहते थे कि एक गंजी लड़की से कौन शादी करेगा और उन्होंने सभी लोगों को जवाब दिया है। वह अपने बल्ड लुक के साथ सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलती है और बेटी स्टैंडर्ड में बदलाव करने का कोशिश भी करती है। सोशल मीडिया पर के इस लोक को सब लोग सारा रहे हैं और उन्हें काफी ज्यादा प्रसिद्ध भी मिल रही है। बिना बालों वाली दुल्हन को देख कुछ लोग हैरान भी है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।