Home ट्रेंडिंग Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र,...

Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, जानें- कहां-कहां मचेगा कहर

Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदलने लगा है। इससे कई जगहों पर तेज बारिश की आशंका है। इस सिलसिले में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

Aaj Ka Mausam, Monsoon, Weather Alert, Weather Forecast, Weather News, Weather Update
Weather Forecast Update, Aaj Ka Mausam

Weather Forecast Today, Aaj Ka Mausam 10 Sept 2024 : आज 10 सितंबर 2024 और दिन मंगलवार है। इसके साथ हिंदू पंचाग के मुताबिक आज भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि यानी आज सितंबर महीने का दसवां और भाद्रपद महीने का 22वां दिन है। अपने मिजाज के मुताबिक मानसून अब धीरे-धीरे उत्तर और उत्तर-पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल देशभर के तमाम हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो रही है। इसकी कड़ी में आज भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इस बीच दक्षिण चीन सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘यागी’ (Super Storm Yagi) चीन और वियतनाम में कहर मचाने के बाद कमजोर पर गया है, हालांकि इसका असर बंगाल की खाड़ी में देखा जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके कारण आज इसके तटीय इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

आज के मौसम का ताजा पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में आज मौसम साफ रहेगा। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।

जबकि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदलने लगा है जिससे उड़ीसा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है।

आईएमडी ने आज दक्षिण-पूर्वी राज्यों के साथ-साथ झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी गया है। जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।

स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान (Weather Forecast Today, Aaj Ka Mausam 10 Sept)
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के पूर्वानुमान के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वी गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह समेत देश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

जबकि दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उड़ीसा के तटीय हिस्से, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

वीडियो देखें- 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

Exit mobile version