World Cancer Day 2024 Quotes: ‘कैंसर को हराना है उसे हारना नहीं’, विश्व कैंसर दिवस पर इन कोट्स से करें लोगों को जागरूक

World Cancer Day 2024 Quotes: हर साल 4 फरवरी को पूरी दुनिया वर्ल्ड कैंसर डे को मनाती है। लोगों को इस बीमारी के लिए जागरूक किया जाता है।

World Cancer Day 2024 Quotes: हर साल विश्व भर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है और इस दिन का उद्देश्य होता है, लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक करना और इस बीमारी के अंत के लिए संघर्ष करना। हर साल कैंसर डे को मनाने के पीछे का उद्देश्य होता है कैंसर के लक्षण और बचाव के प्रति लोगों को जानकारी देना और उनको जागरूक करना। आप भी कैंसर दिवस पर ये जनहित में कार्य कर सकते हैं और हौसला बढ़ाने वाले इऩ कोट्स को शेयर करके कैंसर के खिलाफ इस मुहिम को आगे बढ़ा सकते हैं..

World Cancer Day 2024 Messages Quotes in Hindi

1. कैंसर को हराना है उसे हारना नहीं
सभी को समझाना है घबराना नहीं ।
World Cancer Day 2024

2. माना मैं कैंसर से लड़ नहीं सकता हूं,
मेरे अपनों के सांत्वना पूर्ण शब्दों ने मेरा हौंसला बढ़ाया है,
और मैंने एक अजीब से सुकून का अहसास पाया है।
World Cancer Day 2024

3. पान-गुटखा और तंबाकू पहुंचाते सेहत को नुकसान,
इनके सेवन से जा सकती है जान ।
World Cancer Day 2024

4. हौसला रखो तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,
वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है ।
World Cancer Day 2024

5. कैंसर मेरी सभी शारीरिक क्षमताओं को छीन सकता है,
लेकिन यह मेरे मन, हृदय और आत्मा को नहीं छू सकता ।
World Cancer Day 2024

6. कैंसर का भी इलाज होता है,
पर शक का इलाज कोई नहीं होता है ।
World Cancer Day 2024

7. तम्बाकू से नाता तोड़ो
स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो ।
World Cancer Day 2024

8. अब गुटखा नहीं है खाना,
बस कैंसर को है दूर भगाना ।
World Cancer Day 2024

9. कैंसर ने भले ही लड़ाई शुरू कर दी हो
लेकिन मैं इसे खत्म करूंगा ।
World Cancer Day 2024

10. समय पर कराएं इस बीमारी का इलाज़,
नहीं तो कोई नहीं सुनेगा आवाज ।
World Cancer Day 2024

Also Read- World Cancer Day 2024: 4 फरवरी यानी कि ‘वर्ल्ड कैंसर डे’, जानें इस दिन का महत्व और इतिहास

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles