World Post Day Wishes 2023 : हर साल पूरी दुनिया 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाती है। डाक सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और डाक सेवाओं की महत्वता को समझाने के लिए विश्व डाक दिवस को मनाया जाता है। हमारे जीवन में डाक सेवाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जब मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच से इंसान दूर हुआ करता था तब हर व्यक्ति के लिए डाक एक शहर से दूसरे शहर तक संदेश पहुंचाने का सबसे सुगम-सस्ता साधन विश्वसनीय साधन हुआ करता था।

आज हम अपने इस लेख में आपको विश्व डाक दिवस पर कुछ खूबसूरत मैसेज्स देंगे, जिनको आप अपनों, रिश्तेदारों, दोस्तों को भेज सकते हैं।
World Post Day Messages/Quotes/Wishes
1. कुछ दशक पहले जब किसी गांव में डाकिया आता था,
तो वह केवल पत्र नहीं, वह हजारों चेहरे की खुशियां लाता था।
विश्व डाक दिवस की शुभकामनाएं
2. जब डाकिया अपनों का संदेश लाता है
संग में अपने ढेरों खुशियां लाता है
विश्व डाक दिवस की हार्दिख शुभकामनाएं
3. वो चिट्ठी, वो डाकघर आज भी याद आता है,
जब डाकिया साइकिल चलाकर गांव आता है
Best wishes on World Post Day
4. ‘आज के डिजिटल युग में पोस्टमैन हमें हाथ से लिखे पत्र की
शक्ति और सुंदरता की याद दिलाते हैं।’
Best wishes on World Post Day 2023
5. ‘चाहे कितनी भी दूरी हो, पोस्टमैन लोगों को जोड़ता है, एक पत्र से दूसरे तक।’
Happy World Post Day
6. जब चिट्ठी अपनों का संदेशा लाती थी,
अपने संग में ढेर सारी खुशियां लाती थी।
Happy World Post Day 2023
7. जब डाकघर से होकर कोई पत्र आता था,
कम होती थी बातें मगर एहसास ज्यादा था।
विश्व डाक दिवस की शुभकामनाएं
8. कितना वीरान सा लगता ये डाकघर है,
ये किसी दिन बंद न हो जाए इसका डर है।
विश्व डाक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान,
एक ही थैले में भरे मुस्कान और आंसू।
Best wishes on World Post Day 2023
10. जब डाकघर से होकर कोई पत्र आता था,
बातें कम होती थी मगर एहसास ज्यादा था।
Happy World Post Day 2023
यह भी पढ़े-
https://vidhannews.in/trending/world-post-day-history-significance-and-why-its-celebrated-on-09-oct-08-10-2023-73080.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।