आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी के मुताबिक जितनी देर पूजा-अर्चना, उतनी देर तक ईश्वर के सामने भोग रहने देना चाहिए। पूजा और आरती संपन्न होने के बाद ही प्रसाद को ग्रहण करना चाहिए।  

Astro Tips Prasad Ke Niya प्रसाद और भोग ग्रहण करने के नियम

लेकिन भगवान को चढ़ाए गए प्रसाद अथवा भोग कितनी देर बाद हटाना और ग्रहण करना चाहिए, इसको धर्मशास्त्रियों के अलग-अलग मत है।

Astro Tips Prasad Ke Niya प्रसाद और भोग ग्रहण करने के नियम

धर्म शास्त्रों और ग्रंथों में इस संबंध में अलग-अलग समय और कारण बताए  गए हैं।

Astro Tips Prasad Ke Niya प्रसाद और भोग ग्रहण करने के नियम

धर्म शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक देवी-देवता को अलग-अलग भोग अर्पित किया जाता है। 

प्रसाद चढ़ाने अथवा भोग लगाने का जातक का मकसद भी अलग-अलग होता है।

Astro Tips Prasad Ke Niya प्रसाद और भोग ग्रहण करने के नियम

कई बार किसी खास कामना को लेकर किसी खास देवी-देवता की पूजा अर्चना की जाती है।

हनुमानजी का 43 दिनों का एक तंत्रोक्त उपाय में अर्पित प्रसाद अगले दिन तक रखा जाता है। 

Astro Tips Prasad Ke Niya प्रसाद और भोग ग्रहण करने के नियम

Vastu Tips For Wealth

More Stories - धर्म/ज्योतिष

इसी प्रकार अलग-अलग उपायों में भगवान के सामने प्रसाद अथवा भोग को एक निश्चित समय तक रखने  के बाद ही उसे हटाना और ग्रहण करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है। यह जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा