Beauty Tips: घनी पलके चाहती हैं तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Author: Jyoti Mishra Published Date: 01/06/2024

Photo Credit: Google

कई लोगों की पलके पतली और छोटी होती हैं। लंबी और घनी पलकों के लिए जानिए कुछ असरदार घरेलू उपाय।

घनी पलकों के उपाय

Photo Credit: Google

रात में सोते समय पेट्रोलियम जेली को पलकों पर लगाएं, और सुबह उठ कर पलकों को पानी से धो लें।

पेट्रोलियम जेली

Photo Credit: Google

शिया बटर पलकों को लंबा और घना करने में असरदार है। रात में शिया बटर पलकों पर लगाएं और सुबह ठंडे पानी से पलकों को साफ कर लें।

 शिया बटर

Photo Credit: Google

नियमित रूप से ग्रीन टी पीने और इसे पलकों पर लगाने से असर दिखेगा। कॉटन का प्रयोग करके ग्रीन टी को पलकों पर लगा सकते हैं।

ग्रीन टी

Photo Credit: Google

रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल को पलकों पर लगाएं। सुबह उठ कर पानी से पलके अच्छे से साफ कर लें।

एलोवेरा

Photo Credit: Google

कॉटन को ऑलिव ऑयल में डूबों कर पलकों पर लगाएं। पलके लंबी और घनी होंगी।

ऑलिव ऑयल

Photo Credit: Google

नारियल के तेल में कुछ बूंदे अरंडी के तेल की मिलाएं और पलकों पर लगाएं। ऐसा लगातार करने से कुछ दिनों में पलकें घनी होने लगेंगी। 

अरंडी का तेल

Photo Credit: Google

नियमित रूप से सोते समय नारियल के तेल को पलकों पर लगाएं। कुछ दिन में बेहतर परिणाम दिखेगा।

नारियल का तेल

Photo Credit: Google

विटामिन ई के कैप्सूल से उसका तेल निकाल कर 5-10 मिनट के लिए पलकों की मालिश करें। बेहतर परिणाम के लिए रोजाना विटामिन ई का इस्तेमाल करें।

विटामिन ई

Photo Credit: Google

Beauty Tips: कुछ दिनों में नाखून बढ़ाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स...

और ये भी पढ़ें