Author:Jyoti Mishra Published Date: 14/02/2024
Photo Credit: Google
डेंगू मलेरिया से बचाव2 / 5 नीम के तेल का दिया जलाने से मच्छर भाग जाते हैं और डेंगू, मलेरिया से बचाव में मदद मिलती है। -
Photo Credit: Google
बाल झड़ने से रोके3 / 5 नीम के पत्तों और बेर के पत्तों को पानी में उबालें और फिर ठंडा कर इससे बाल धुलने से बालों का गिरना बंद हो जाता है।
Photo Credit: Google
बिच्छू के दर्द में राहत4 / 5 बिच्छू के काटने पर नीम के पत्ते मसलकर या पीसकर काटे गए स्थान पर लगाने से जलन कम होती है और जहर का असर कम होता है।
फोड़ा फुंसी में लाभकारी5 / 5 नीम के तेल में थोड़ी मात्रा में कपूर मिलाकर फोड़ा फुंसी में इस्तेमाल करने से राहत मिलती है।
Photo Credit: Google
नीम की 20 पत्तियों एक कप पानी में मिलाकर पीने से हैजा ठीक होता है।
नीम की छाल जलाकर जो भस्म निकले उसे तुलसी के रस के साथ लगाने से त्वजा के दाग व चर्म रोग ठीक होते हैं।
Photo Credit: Google
नीम के काढ़े में धनिया और सौंठ का चूर्ण मिलाकर पीने से मलेरिया ज्वर में जल्दी लाभ होता है।
Photo Credit: Google