Best Mileage         Bike Under 50000

आज हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो 50000 रुपये से भी कम कीमत में 1 लीटर में 90KM की दमदार माइलेज देती है।

देश की इस सबसे सस्ती बाइक का नाम Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) है।

चलिए डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं। 

इसमें बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है।

इसका 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 

        पेट्रोल टैंक इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

            माइलेज दावे के मुताबिक इस बाइक में 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

                कीमत यह बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक है। Bajaj CT100 के अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49 152 रुपये है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा