Choti Holi 2024 Faith: छोटी होली पर न करें ये कार्य हैं, नहीं तो परिवार को होगा नुकसान..

Author: Deepika Sharma Published Date: 23/03/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में होली के त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन होली के एक दिन पहले छोटी होली मनाई जाती है। 

छोटी होली

Photo Credit: Google

तारीख

Photo Credit: Google

इस बार 24 मार्च 2024 को देशभर में छोटी होली मनाई जा रही है। इस दिन को होलिका दहन के नाम से भी जाना जाता है।

फाल्गुन पूर्णिमा पर प्रदोष काल के दौरान होलिका दहन किया जाता है। चलिए जानते हैं कि इस दिन क्या नहीं करना चाहिए।

न करें ये काम

Photo Credit: Google

होलिका दहन के दिन किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए। पैसा उधार देने पर साल भर आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है।

उधार से बचें

Photo Credit: Google

होलिका दहन की शाम को अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए। ऐसा करना पूरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है।

खुले में बाल

Photo Credit: Google

होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है, इसलिए किसी भी नवविवाहिता को होलिका की अग्नि नहीं देखनी चाहिए। 

ये न देखें होलिका

Photo Credit: Google

यदि आप होलिका दहन देखने के लिए जा रहे हैं तो खाली हाथ बिल्कुल भी न जाएं।

खाली हाथ

Photo Credit: Google

आप चाहें तो चावल, मालपुआ, गेंहू की बाली, उपले आदि लेकर जाएं और होलिका की अग्नि में इनकी आहुती दें।

अग्नि को करें अर्पित

Photo Credit: Google

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।

नोट

Photo Credit: Google

Holi 2024: होली पर करें ये महत्वपूर्ण काम, पूरी होगी हर मनोकामना..

और ये भी पढ़ें