Crassula Plant

वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है। 

इसे घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं। साथ ही, धन के नए रास्ते खुलते हैं। 

पैसे की कमी को दूर करने के लिए वैसे तो मनी प्लांट को लगाने की बात कही जाती है, लेकिन काफी कम लोग यह जानते हैं कि इससे भी ज्यादा कारगार होता है क्रासुला का पौधा। 

क्रासुला को भी मनी प्लांट का तरह फेंगशुई शास्त्र में मनी ट्री कहा जाता है।

फेंगशुई में इसका काफी महत्व है। कहते हैं यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है।

यह छोटा सा मखमली पौधा गहरे हरे रंग का होता है और इसका फैलाव बहुत जल्दी से होता है। 

Vastu Tips For Wealth

More Stories - धर्म/ज्योतिष

इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं पड़ती है, ये छांव में भी बढ़ता जाता है।

बसंत-ऋतु में इसमें तारेनुमा छोटे सफेद या गुलाबी फूल खिलते हैं ।

वास्तु के अनुसार, क्रासुला का पौधा लगाते समय दिशा का बहुत ध्यान देना चाहिए, ये पौधा घर के प्रवेश द्वार की दाहिनी तरफ रखना चाहिए।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star