पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 8 जगहें

पार्टनर के साथ घूमने के लिए अक्सर एकांत वाली जगहें ढ़ूढ़ते है, जहां बैठकर वो शान्ति से अपना समय बिता सकें।

दिल्ली की कुछ खास लोकेशन के बारे में बतातें है, जहां आराम से शुकून से बैठकर आप ढ़ेर सारी बातें करती हैं।

खान मार्केंट के पास बना लोधी गार्डन कपल्स के लिए आदर्श जगह है, यहां के हरे भरे वातावरण में आप दोनों आराम से गूटर-गू कर सकते हों।

बुद्ध जयंती पार्क- दिल्ली की बाहरी साइड होने की वजह से शोर शराबा कम है, यहां आप बैठकर शान्ति से समय बिता सकते है।

महरौली गार्डन- पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए महरौली गार्डन सबसे बेहतर जगह हो सकती है, जहां आप वीकेंड का भी मजा ले सकते हैं।

Kaam Ki Baate: 

स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

More Stories  स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

पुराना किला- इसको लवर्स पॉइंट भी कहते है, ऐतिहासिक इमारत घूमने का लुत्फ भी आप यहां उठा सकते हैं।

हौज खास विलेज- नेचर लवर कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस है, यहां हरियाली के साथ आप झील का भी मजा आप ले सकते हैं।

गार्डन ऑफ फाइव सेसेंज- दिल्ली का ये गार्डन हरे-भरे होने की वजह से काफी फेमस है, कपल्स अपना समय यहां बिता सकते हैं।

इंदप्रस्थ पार्क- ये पार्क अब लवर्प प्वाइंट बन गया है, यहां हर समय आपको कपल्स ही नजर आएंगे।

शाम के समय कुतुबमीनार का नजारा भी रंगीन होता है, अपने प्यार के साथ शाम को आप यहां का भी मजा ले सकते हैं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा