करे ये उपाय तो नही होगी धन की कमी: क्या आपके घर में हो रही है पैसों की कमी तो करें ये उपाय, धनवान बनने के साथ खुल जाएगा भाग्य का ताला |
हर पूर्णिमा के दिन सुबह सबसे पहले पीपल को जल चढ़ाएं और लक्ष्मी मंत्र की एक माला का जाप करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और घर में सुख-शांति का वास होगा
सफेद रंग की ध्वजा पीपल वृक्ष पर लगाना चाहिए. सूने कुएं पर दीपक जलाने से शत्रु-शमन व अचानक धन प्राप्ति होती है. दीपक रात्रि के समय या शाम के समय जलाना चाहिए. दीपक जलाने के बाद मुड़कर न देखें।
पैसों की कमी अगर है तो पहले अपनी आदतों में बदलाव करना चाहिए. लोन लेकर आपको अपना खर्च नहीं चलाना चाहिए. बल्कि उसके लिए कमाई का कोई दूसरा साधन बनाना चाहिए.
जब हम हमारे इष्टदेव की पूजा करते है. तो उन्हें चावल अर्पित किए जाते हैं. लेकिन अगर कुलदेवता की पूजा करने में कई पर भी विधि-विधान में चुक होती हैं. तो इसका फल जितना मिलना चाहिए उतना नही मिलता हैं. इस वजह से हमारे घर में पैसो की कमी शुरू होजती है , इसलिए हमेशा विधि विधान को ध्यान में रखना चाहिए.
श्रीसूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है. रोजाना श्री सूक्त का पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, इससे घर की दरिद्रता दूर होती है और घर में धन का लाभ बना रहता है.
अपना भाग्य को चमकाने के लिए हमेशा सूर्योदय से पहले उठने की आदत डालें और देर तक जगने की आदत छोड़ दें. हिंदू धर्म में सूर्योदय से पहले उठना सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से आप अपना लक्ष्य पूरा कर सकेंगे, इससे जीवन में उन्नति होगी. साथ ही इससे आपका स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहता है.
घर की तिजोरी में लाल रेशम के कपड़े में हल्दी की तीन गांठे और थोड़ी सी मिश्री को बांध के रखने से घर में पैसे का आना तेज गति से बना रहता है.
5 out of 5