Glowing Skin Tips: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है ये 7 फूल, पिंपल्स दूर करने में है ये मददगार    

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 24/05/2024

Photo Credit: Google

हर इंसान चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत हो. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.

चेहरे की खूबसूरती 

Photo Credit: Google

आजकल चेहरे पर प्रदूषण का असर पड़ता है. प्रदूषण के वजह से चेहरे पर पिंपल्स रिंकल्स होने लगते हैं.

प्रदूषण का पड़ता है असर

Photo Credit: Google

ये फूल तो तकरीबन हर घर के बगीचे में मिल जाता है। फूलों का राजा कहलाने वाला गुलाब हर तरह से आपके लिए फायदेमंद है। गुलाब स्किन को पूरी तरह हाइड्रेट करता है और डीप क्लैन्जिंग भी करता है। 

गुलाब  

Photo Credit: Google

लैवेंडर के फूल स्किन ऑयल एंड पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं। ये ड्राई स्किन को भी रूखा होने से बचाते हैं। इसके फेस मास्क से चेहरे इंफेक्शन भी ठीक होते हैं। 

लैवेंडर  

Photo Credit: Google

कैमोमाइल के छोटे सफेद फूलों में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये फूल त्वचा की इलास्टिसिटी मेंटेन रखते हैं, साथ ही रेडनेस से स्किन को बचाते हैं। इन फूलों को सुखाकर पाउडर बना सकते हैं जिसे फेस पैक की तरह यूज किया जा सकता है।  

कैमोमाइल  

Photo Credit: Google

गुड़हल के लाल सुर्ख फूल चेहरे की सुर्खी कायम रखते हैं। ये फूल ऑयल बैलेंस करते हुए, स्किन को समय से पहले होने वाली एजिंग से बचाते हैं। 

गुड़हल   

Photo Credit: Google

जैस्मिन के खुशबूदार फूलों में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। स्किन को हाइड्रेट रखने में भी जैस्मिन के फूल कारगर होते हैं। वैसे तो ये कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में यूज होते हैं। 

जैस्मिन  

Photo Credit: Google

मैरीगोल्ड के तेल में कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके अलावा ये एक्ने के निशान भी हल्के करता है। पानी में उबालकर इनका पानी यूज करने से इंसेक्ट बाइट में भी राहत मिलती है।    

गेंदा  

Photo Credit: Google

Pomegranate Peal Benefit: सेहत के लिए 'वरदान' से कम नहीं,अनार के छिलके....

और ये भी पढ़ें