Healthy Morning Tips: सुबह उठकर अपनी दिनचर्या में अपनाएं ये टिप्स, दिनभर रहेंगे फ्रेश

Author: Deepika Sharma Published Date: 27/01/2024

Photo Credit: Google

आजकल व्यस्त दिनचर्या के कारण लोग कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में कम से कम अपनी सुबह पर ध्यान दिया जाए, तो हेल्दी लाइफ हो सकती है। आइए जानें सुबह उठकर ऐसा क्या करें कि दिनभर फ्रेश महसूस हो-

हेल्दी लाइफ

Photo Credit: Google

सबसे पहले तो सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें। इसके लिए अपने सोने का समय निर्धारित करें और समय पर सोकर जल्दी जागने की आदत बनाएं।

जल्दी जागे

Photo Credit: Google

सुबह उठकर पहले बासी मुंह ही हल्का गुनगुना पानी पेटभर पिएं। इससे पाचन शक्ति मजबूत बनती है और खाना जल्दी पचता है।

पानी पिएं

Photo Credit: Google

अपने सुबह के रूटीन में एक्सरसाइज जरूर शामिल करें। इससे मन-मस्तिष्क शांत व डिटॉक्स होता है, जिस कारण आप पूरे दिन फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

एक्सरसाइज करें

Photo Credit: Google

रोजाना सुबह स्नान करना भी जरूरी है, इससे शरीर फुर्तिला और मन हल्का होता है। जिस कारण पूरे दिन काम में मन लगा रहेगा। नहाने में आप मौसम के अनुसार पानी इस्तेमाल करें।

स्नान करें

Photo Credit: Google

कई लोग ऑफिस जल्दी जाने के चक्कर में नाश्ता स्किप कर देते हैं, जिस कारण कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए नाश्ता जरूर करें।

नाश्ता स्किप न करें

Photo Credit: Google

हेल्दी फूड्स नाश्ते में हेल्दी फूड्स खाएं, जैसे- दलिया, फ्रूट्स, ड्राई फ्रूट्स, जूस आदि इससे पूरे दिन पेट भरा रहेगा और एनर्जी रहेगी।

नाश्ते में खाएं

Photo Credit: Google

सुबह-सुबह भूलकर भी खाली पेट चाय या कॉफी न पिएं। इससे गैस, एसिडिटी आदि की समस्या हो सकती है। कुछ खाने के बाद ही कैफीन युक्त चीजों का सेवन करें।

सुबह-सुबह चाय-कॉफी न पिएं

Photo Credit: Google

Pomegranate Peal Benefit: सेहत के लिए 'वरदान' से कम नहीं,अनार के छिलके....

और ये भी पढ़ें