Photo Credit: Google
होली का पर्व हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन किया जाता है। आइए जानते है होलिका दहन पर किन उपायों से आप अपने भाग्य को चमका सकते है?
Photo Credit: Google
Photo Credit: Google
होलिका दहन 24 मार्च को शनिवार के दिन होलिका दहन किया जाएगा। रंगों के इस त्योहार पर आप कुछ उपायों को करके अपने जीवन में रंग भर सकते हैं।
बची हुई राख होलिका जलने के बाद सुबह में बची हुई राख को घर लाकर लाल कपड़े में बांध ले। लाल कपड़े में बंधी इस राख को धन रखने वाले स्थान पर रखने से बरकत होती है।
Photo Credit: Google
माथे पर लगाए टीका होलिका दहन की अग्नि की भस्म का टीका रोज लगाने से ग्रह बाधा समेत कई बाधाएं दूर होती है। इस राख को घर की तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर रखने से तरक्की होती है।
Photo Credit: Google
7 पान के पत्ते 7 पान के पत्तों को होलिका दहन की परिक्रमा के दौरान 1-1 करके 7 बार में दहन की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
Photo Credit: Google
होलिका की परिक्रमा करते हुए 7 बार में 7 पान के पत्तों को अग्नि में अर्पित करने से परिवार के सदस्यों की तरक्की भी होती है।
Photo Credit: Google
करियर में बढ़ोतरी और अच्छे अवसर के लिए होली की रात को नींबू को अपने ऊपर से 7 बार वार लें और किसी चौराहे पर जाकर 4 टुकड़े करके फेंक दें। ऐसा करने से करियर में लाभ मिल सकता है।
Photo Credit: Google
पूर्णिमा का संबंध माता लक्ष्मी से होता है। ऐसे में होलिका दहन के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए होलिका दहन के समय माता लक्ष्मी का ध्यान करें ।
Photo Credit: Google