Honda E Clutch Technology : गेम चेंजर होगी होंडा की ये मोटरसाइकिल
Image Credit Google
होंडा बेहद खास ई क्लच टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। अगर यह सफल रहा तो मोटरसाइकिल की दुनिया में यह गेम चेंजर साबित हो सकती है।
Image Credit Google
गेम चेंजर साबित होगी यह टेक्नोलॉजी
E Clutch टेक्नोलॉजी में ऑटोमेटेड क्लच सिस्टम होता है जो क्लच-लेस गियर शिफ्टिंग की बाइक को सुविधा देगा।
Image Credit Google
क्लच-लेस गियर शिफ्टिंग की होगी सुविधा
अगर यह सफल रहता है तो पारंपरिक मोटरसाइकिल ड्राइविंग का तरीका पूरी तरह से बदल देगा। इसमें क्लच दबाए बिना ही गियर बदलने की सुविधा होगी।
Image Credit Google
बदल जाएगा मोटरसाइकिल ड्राइविंग का तरीका
यह टेक्नोलॉजी कुछ हद तक इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के जैसा होगा, जो हुंडई और किआ की कुछ कारों में इस्तेमाल होता है।
Image Credit Google
iMT टेक्नोलॉजी पर होगा आधारित
इसमें 'इंटेलिजेंट इंटेंशन सेंसर' का इस्तेमाल होता है जो क्लच दबाए बिना ही गियर बदलने की सुविधा देगा।
Image Credit Google
क्लच दबाए बिना बदल सकेंगे गियर
बताया जा रहा है कि ई-क्लच मैनुअल क्लच ऑपरेशन की तुलना में ज्यादा आरामदायक और गियर बदलने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा।
Image Credit Google
आरामदायक होगा गियर बदलना
इस तकनीक में बाइक चालक को गियर बदलने के लिए बार-बार क्लच दबाने की जरूरत नहीं होगी।
Image Credit Google
बार-बार क्लच दबाने की जरूरत नहीं
मोटरसाइकिल चालकों के लिए यह तकनीक वरदान जैसा साबित होगा।
Image Credit Google
वरदान साबित होगा यह तकनीक
इस तकनीक को विकसित करने का मकसद बिना क्लच के मोटरसाइकिल राइड को आसान बनाना है।
Image Credit Google
मोटरसाइकिल राइड होगा आसान
5 out of 5