Tata Safari Facelift :  जानें टाटा की ईस एसयूवी में  क्या है ख़ास

दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई अपडेटेड टाटा  सफारी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है.

टाटा सफारी लॉंच

Tata Safari Facelift एसयूवी कार नये डिज़ाइन, नये इंटीरियर व साथ ही ढेर सारे अपडेटेड फीचर्स से लैस हैं.

ढेर सारे फ़ीचर्स

एक्सटीरियर की बात करें तो, नई सफारी में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नई पैरामीट्रिक ग्रिल और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ एलईडी टेललैंप मिलते हैं.

एक्सटीरियर डिज़ाइन

इस कार में बड़े 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, चार स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाओं से भरी हुई है।

इंटीरियर डिज़ाइन

टाटा सफारी फेसलिफ्ट को उसी 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस किया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है

इंजन

यह इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नई सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स साथ अब पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर तकनीक भी जोड़ी गई है.

टार्क जनरेट

वहीं कीमत की बात करें तो सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 25.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक जाती है.

क़ीमत?

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star