IRCTC Tour Package: नए साल में कम खर्चे में करें नेपाल का सैर,IRCTC लाया है सस्ता टूर पैकेज

Author:Jyoti Published Date: 20/12/2023

Photo Credit: Google

नया साल शुरू होने के  मौके पर आप अगर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा.  

नए साल में आईआरसीटीसी लाया है बेस्ट टूर पैकेज 

Photo Credit: Google

कम खर्चे में काठमांडू घुमा रहा है आईआरसीटीसी 

Photo Credit: Google

आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा.

दुनिया भर में नेपाल छोटा सा दक्षिण एशियाई देश दुनिया के सबसे ऊंचे बर्फीले पहाड़ों और जीवंत संस्कृतियों, धर्म, प्राचीन इतिहास और भाषाओं वाले जातीय समूहों का घर है.  

नेपाल क्यों है खास? 

भगवान बुद्ध का जन्म स्थान, पवित्र हिंदू स्थल, सुंदर मंदिर, स्तूप, मस्जिद और चर्च, कई यूनेस्को विरासत स्थल और सबसे मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य जिन्हें आप कभी भी देख सकते हैं. 

विभिन्न धर्म का संगम है नेपाल 

Photo Credit: Google

        ये है पैकेज डीटेल   

इस पैकेज का नाम Mystical Nepal Ex Bengaluru है.  जिसमें आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा.  इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा.

यह यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी. जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से होगी.  काठमांडू में आपको होटल महावीर पैलेस और पोखरा में आपको टिका रिसोर्ट में रहने का मौका मिलेगा. 

कितने दिनों की होगी यात्रा  

Photo Credit: Google

सिंगल रहना चाहते हैं तो आपको Rs. 51,150/- रुपये खर्च आएंगे. वहीं दो लोगों के साथ रहने पर आपको Rs. 43,960/- खर्च आएगा. तीन लोग अगर एक साथ रहते हैं तो आपका खर्च 43,240/- रुपये आएगा. 

जानें कितना देना होगा किराया 

Photo Credit: Google

2 से 4 साल का बच्चा  टिकट 

ट्रिप में अगर आपके साथ कोई 2 से 4 साल का बच्चा सफर कर रहा है तो 29,560 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ कोई 2 साल से भी कम उम्र का बच्चा जा रहा है तो उसके लिए आपको टिकट लेने होंगे.

Beauty Tips: दूध में मिलाकर लगाएं ये चीज, पुराने दाग धब्बे भी होगें दूर

और ये भी पढ़ें