Lip Care in Winter: सर्दी में फटे होंठ ज्यादा करते हैं परेशान, ये देसी नुस्खें हैं इनका इलाज

Author: Deepika Sharma

Published Date: 9/12/2023

सर्दियों में स्किन का फटना आम बात होती है. होंठों की स्किन के फटने पर काफी दर्द होता है और इससे राहत पाने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है।

स्किन का फटना

जब भी लिप बाम लगाएं, तो इसमें शहद मिलाना न भूलें, जहां लिप बाम से होंठों की खूबसूरती बढ़ेगी।

शहद

वहीं शहद उन्हें लंबे समय तक हाइड्रेट रखेगा. इस टिप को जरूर फॉलो करें।

शहद

होंठों की गुलाब की पंखुड़ियों के केयर करना बहुत अच्छा माना जाता है, गुलाब की पत्तियों को पीसकर इसे लिप बाम में मिक्स करें।

गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की पत्तियों को पीसकर इसे लिप बाम में मिक्स करें और फिर जरूरत के मुताबिक होंठों पर लगाएं. इससे होंठ फटेंगे नहीं और सॉफ्ट भी रहेंगे ।

गुलाब की पंखुड़ियां

कहते हैं कि नींबू से होंठों को हाइड्रेट रखा जा सकता है. अगर आप होममेड लिप बाम बनाने जा रहे हैं।

नींबू

 नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है।

नींबू

होंठों की नमी को बरकरार रखने के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल में लें, रात में सोने से पहले लिप बाम में बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं।

बादाम का तेल

हल्के हाथों से इसकी होंठों पर मसाज करें। इस मिश्रण को सुबह होने पर ही रिमूव करें।

बादाम का तेल

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा