मानसून में गलती से भी न करें ये काम, स्किन हो जाएगी डैमेज
Monsoon Skin Care Tips
सनस्क्रीन लगाना ना भूलेंकई लोग बरसात के मौसम में धूप न दिखने की वजह से सनस्क्रीन लगाना अवॉइड कर देते हैं। ऐसे में स्किन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
Monsoon Skin Care Tips
बार-बार ना धोएं चेहरामानसून सीज़न में स्किन को बार-बार धोने से बचना चाहिए। इससे स्किन ड्राई होने लगती है। इसलिए दिन में दो बार ही फेसवॉश करें।
Monsoon Skin Care Tips
मॉइस्चराइज़र है ज़रूरी
स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए चेहरे पर वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं।
एक्सफोलिएशन है ज़रूरी
बरसात के मौसम में चेहरे पर फोड़े-फुंसियां या दाने ना निकलें इसके लिए एक्सफोलिएशन ज़रूर करें। हफ्ते में दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें।
Monsoon Skin Care Tips
मेकअप को रखें लाइट
बारिश के मौसम में मेकअप को जितना हो सके उतना अवॉइड करें। अगर ज़्यादा ज़रूरी हो तो बिल्कुल लाइट मेकअप ही करें।
Monsoon Skin Care Tips
टोनिंग करें
चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद स्किन टोनिंग करना न भूलें। इससे आप दिनभर फ्रेश महसूस करेंगे।