Image Credit: Google
नशे की दुनिया में कई तरह के नशे हैं, जो आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है। कई ऐसे नशे हैं, जिनकी लत एक बार लग जाए तो छुड़वाना काफी मुश्किल है।
Image Credit: Google
यह एक तरह का पाउडर होता है, जिसे नाक, मुंह या स्मोक के जरिए लिया जाता है। इससे सेक्सुअल प्रॉब्लम्स से लेकर कई तरह की मानसिक दिक्कतें आती हैं।
Image Credit: Google
इसके रसायन सीधे दिमाग पर असर डालते हैं जिससे आपकी याद रखने की क्षमता कम हो जाती है। इससे इंसान के दिमाग की संरचना बदलने लगती है।
Image Credit: Google
आपने ग्रास, कैनाबिस, वीड या गांजा का नाम सुना होगा, ये गांजे के ही प्रकार है। इसे लंबे समय तक लेने से आपको अवसाद और फेफड़े की बीमारी हो सकती है।
Image Credit: Google
यह साइकेडेलिक ड्रग है। इस ड्रग जा असर लगभग 12 घंटों तक रहता है। इसका असर सीधा दिमाग पर होता है।
Image Credit: Google
आपने शायद ही इसका नाम सुना होगा, लेकिन यह हेरोइन और कोकीन का घातक मेल होता है। इस ओवररडोज इंसान के मौत का कारण भी बनती है।
Image Credit: Google
दुनिया में सबसे हानिकारक नशीले पदार्थ की लिस्ट में इस ड्रग का नाम है। विदेश में कई पार्टियों में इसका इस्तेनमाल होता है।
Image Credit: Google
यह एक तरह से मेथेम्फेटामाईन है जो कि सीधा दिमाग पर असर करता है। इसे लेने से शरीर की ऊर्जा और गतिविधियां बढ़ती है।
Image Credit: Google
5 out of 5