Jaiphal Skin Benefits: चेहरे पर ऐसे करें जायफल का इस्तेमाल, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज   

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 30//01/2024

Photo Credit: Google

दमकती और खिली-खिली त्वचा भला किसकी चाहत नहीं होती है। इसके लिए आप भी अक्सर तरह-तरह के नुस्खे आजमाते होंगे।

सभी को चाहिए खूबसूरत त्वचा 

Photo Credit: Google

जायफल आपकी स्किन केयर में काफी फायदेमंद साबित होगा. यह स्किन की खूबसूरती बढ़ाता है.

स्किन केयर में है मददगार 

Photo Credit: Google

 ये एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है, जो आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन को हटाने का काम करता है। इसे चेहरे पर घिसकर लगाने से स्किन के टेक्सचर में सुधार आता है।

नेचुरल एक्सफोलिएंट है जायफल 

Photo Credit: Google

कई लोगों की स्किन में मेलेनिन का प्रोडक्शन ज्यादा होता है, इसे कम करने के लिए जायफल का यूज काफी अच्छा है। ये नेचुरली त्वचा को फेयर करके हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है.

पिगमेंटेशन दूर करता है

Photo Credit: Google

जायफल डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके चेहरे पर निखार बरकरार रखने में सहायक होता है।

      डेड स्किन सेल्स हटाता है 

Photo Credit: Google

  ये एंटी एक्ने गुणों का खजाना है। जायफल में एक्टिव कंपाउंड मिरिस्टिसिन है जो कि एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीवायरल गुणों के लिए जाना जाता है। ऐसे में यह एक्ने कॉजिंग बैक्टीरिया को किल करने में मदद करता है।

   कील-मुंहासे खत्म करता है

Photo Credit: Google

जायफल को घिसकर इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होने लगते हैं। आंखों के आस-पास पिग्मेंटेशन को ये ठीक करता है। 

डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाता है 

Photo Credit: Google

  Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Photo Credit: Google

Vitamins For Mental Fitness: मेंटल हेल्‍थ को बूस्‍ट करते हैं ये  खास विटामिन,  दिमागी सेहत का रखें ख्याल

और ये भी पढ़ें