Author:Jyoti Published Date: 09/07/2024
Photo Credit: Google
पैरों की बनावट, रंग और उसके आकार से व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके भविष्य के बारे में भी बता सकता है.
Photo Credit: Google
व्यक्ति के पैर की बनावट उसके सुखी जीवन के संकेत की ओर कई बार इशारा करती हैं, बस इसे पहले से जान लेना आवश्यक होता है.
Photo Credit: Google
अगर किसी व्यक्ति के पैरों के तलवों का रंग ज्यादा गुलाबी या लाल है तो ऐसे लोग अपने जीवन में हर प्रकार की सुख और सुविधाओं की प्राप्ति करते हैं.
यदि किसी व्यक्ति के पैरों की अंगूलियां दाएं और झुकी हो, मुलायम या फिर सभी अंगूलियां बराबर हो तो ऐसे लोग अपने जीवन में अपार धन के मालिक होते हैं.
Photo Credit: Google
यदि किसी व्यक्ति के पैरों के तलवे में कमल, धनुष, कलश, शंख, सूर्य, चंद्रमा, ध्वजा या फिर गदा का निशान बना हो तो ऐसे लोगों का भाग्य काफी अच्छा माना जाता है.
यदि व्यक्ति के पैरों की बनावट सुंदर, एड़ी गोलाकार और मुलायम नजर आती हो तो ऐसे लोगों का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है. इन लोगों का जीवन काफी सुखमय में बितता है.
Photo Credit: Google
जिन लोगों के पैरों के अंगूठे चपटे, एड़ियां फटी या फिर तलवे में नयों का जाल नजर आए तो यह उनके लिए अशुभ माना जाता है.
Photo Credit: Google