Author: JYOTI MISHRA Published Date: 27/01/2024
Photo Credit: Google
जब नई लड़की बहू बनकर घर आती है तो यकीनन थोड़ा-बहुत एडजस्टमेंट तो करना पड़ता है। अगर बहू इससे इनकार कर दें और अपनी चीजों पर अड़ी रहे, तो ससुराल की शांति भंग हो जाती है।
Photo Credit: Google
अगर ससुराल वाले बहू की जरूरतों के मुताबिक ढलने की कोशिश भी करें, लेकिन सामने की तरफ से ऐसा होता न दिखे, तो चीजें कभी भी सामान्य हो ही नहीं सकती हैं।
Photo Credit: Google
माहौल में हमेशा तनातनी छाई ही रहती है। इससे खुशहाल रहने वाला परिवार भी नकारात्मकता से भर जाता है।
Photo Credit: Google
कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जो न जाने क्यों बस यही सोचती हैं कि बस सास-ससुर से अलग हो जाया जाए।ऐसा परिवार भला कैसे कभी खुश रह सकता है।
Photo Credit: Google
बहू वैसे बहुत अच्छी हो, लेकिन अगर उसे गॉसिप करने और मिर्च मसाला लगाकर चीजें दूसरों तक पहुंचाने की आदत है, तो कलेश होना तय है।
Photo Credit: Google
आपने ऐसी कई खबरें भी पढ़ी होंगीं, जिसमें बहू ने अपने सास-ससुर को इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें पुलिस की मदद का सहारा लेना पड़ा। प्रताड़ना देने वाली लड़की कभी किसी को चैन से नहीं जीने देती।
Photo Credit: Google
लालची मन को पूरा करने के लिए कोई किसी भी हद तक जा सकता है। इस मानसिकता वाली बहू किसी और के भले के बारे में सोच ही नहीं सकती है.
Photo Credit: Google