सावधान! AC की आदत बना सकता है बीमार

चिलचिलाती गर्मी में एसी में रहना सबको अच्छा लगता है, लेकिन आपको बता दें कि एसी में ज्यादा रहने से सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

डिहाइड्रेशन की समस्या एसी में ज्यादा देर तक रहने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जो डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है। इसलिए एसी में बैठने पर भी पानी लगातार पीते रहना जरूरी है।

एसी से अस्थमा या एलर्जी को बढ़ाता है क्योंकि एसी की सफाई न होने के कारण उसमें मौजूद कीटाणु सांसों के जरिए हमारे फेफड़ों में पहुंचने लगते हैं।

एसी से रूम का वातावरण ठंडा हो जाता है, लेकिन बाहर का गर्म, जिसके कारण अंदर-बाहर करने से सिर में दर्द की समस्या हो सकती है

गर्मियों में काला जामुन खाने के है अनेकों फायदे

More Stories - स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

एसी में ज्यादा देर तक रहने से नाक के अंदर का म्यूकस सूख जाता है, जिससे इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। 

एसी में ज्यादा देर तक बैठने से त्वचा की नमी छिन जाती है, जिससे स्किन और बाल दोनों ड्राई हो जाते हैं।

एसी की हवा से आंखों पर भी बुरा असर पड़ता है। आंखें ड्राई हो जाती हैं, जिससे जलन, खुजली और इंफेक्शन की समस्या हो सकती हैं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा