Puberty Education

इस तरह से टीनऐजर से करें बात

बढ़ती उम्र के बच्चे को कुछ समझाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कार में बातचीत का तरीका अपना सकते हैं।

हो सकता है कि वह आपसे शर्माता हो, इसलिए कार में आप दोनों की नजरें नहीं मिलेंगी और आप फ्री होकर अपनी बात कह पाएंगे।

इसके अलावा बच्चे को ऐसे टीवी शो या मूवी के नाम बताएं जिसमें सही तरीके से यौन स्वास्थ्य को समझाया गया हो।

आप उससे फेस टू फेस बात नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मैसेजिंग की हेल्प ले सकते हैं।

इस तरह का संवाद आप दोनों के बीच की शर्म को बरकरार रख सकता है और आप जो जानकारी उसे देना चाहते हैं वह उस तक पहुंच भी जाएगी।

Kaam Ki Baate: 

स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

More Stories  स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की बातचीत को बीच-बीच में करते रहना चाहिए।

इसके अलावा अगर आपका बच्चा इस मुद्दे पर कुछ कहता है तो ओवर रिएक्ट करने से बचें,हो सकता है कि अगली बार वह कुछ कहने से बचें। 

इसके अलावा आप अपने बच्चे को काउंसलिंग भी दिलवा सकते हैं, हो सकता है कि वह यहां चीजों को बेहतर तरीके से समझ पाएं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा