Summer Skin Care Tips
गर्मियों के मौसम में ज्यादा पसीना आने से शरीर में से बदबू मारने लग जाती है।
पसीना और बदबू जैसी परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे।
नींबू का रस शरीर की दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है, इसके साथ ही यह पसीने की समस्या को भी दूर करता है।
आप नहाने से पहले हर रोज पानी में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर नहाएं।
आलू शरीर का नेचुरल क्लींजर माना जाता है। यह स्किन में मौजूद सभी गंदगी को निकाल बदबू से छुटकारा दिलाता है।
आप नहाते वक्त शरीर के उन हिस्सों में कच्चे आलू के स्लाइस रगड़े जहां सबसे ज्यादा पसीना होता है. पसीने और बदबू की समस्या जल्द दूर होगी।
Kaam Ki Baate:
स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल
More
Stories
स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल
–
दिल्ली के पांच ऐसे मार्केट
आप नहाने के पानी में पुदीना के पत्ते और फिटकरी डालकर भी नहा सकते हैं। ऐसा करने से आपको ठंडक और ताजगी फिल होगी।
बर्फ की मदद से भी पसीने और दुर्गंध की समस्या को दूर किया जा सकता है।
गर्मियों के दिन में नहाने के बाद पसीने आने वाली जगहों पर ठंडा खीरा रगड़े। इससे पसीने की समस्या दूर होगी।
ज्यादा पसीना को दूर करने के लिए तेज पत्ते को सूखाकर पीसें और नहाने के बाद इससे शरीर पर डालकर छोड़ दें।
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
तारा
तारा
तारा
तारा
तारा
और देखे