कोहनियों पर डेड स्किन जमा होकर कालापन आ जाता है, और कोहनी खुरदरी हो जाती है ।
कोहनी और घुटनों का कालापन दूर कर आप स्किन को सुंदर और साफ़ बना सकते हैं, तो जानिए इन नुस्खों को
चीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है और ऑलिव ऑयल में सभी पौष्टिक गुण होते हैं, इन्हे मिक्स कर लगाएं और मसाज करें।
30 से 35 मिनट बाद हल्के साबुन और ठंडे पानी से धो लें और तौलिए से ड्राई करें, फर्क नजर आने लगेगा।
सोने से पहले बादाम के तेल को हल्का गर्म करके उन जगहों पर लगाएं जहां की त्वचा काली है, असर आने लगेगा।
आलू का रस निकाल लें और skin पर 15 मिनट इसे लगाकर रखें और पानी से धो लें।
नेचुरल एलोवेरा जेल आपकी स्किन को नरिश करेगी, एलोवेरा जेल को लगाने से स्किन का कालापन भी दूर होगा।
दही आपकी खुरदुरी कोहनियों को चमका सकता है, बड़ा चम्मच दही लें और बड़ा चम्मच सिरका मिलाकर लगाएं।
खीरा एक अच्छा मॉइशचराइजर के साथ एंटी-टैनिंग भी देता है, इसका इस्तेमाल आपकी डेड स्कीन को चमका देगा।
इस्तेमाल के लिए खीरे का एक मोटा स्लाइस काटकर इसे प्रभावित हिस्सों पर 15 मिनट तक रगड़ें, और फिर धो लें ।
5 out of 5