Top Places to Visit in Coorg

कर्नाटक का कश्मीर और भारत का स्‍कॉटलैंड है कुर्ग

Image Credit Google

Top Places to Visit in Coorg

कर्नाटक का कूर्ग दक्षिण भारत के लोगों का प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे है। हसीन जगह को देखने दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों का मेला लगा रहता है। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में आप यहां आकर सुकून पा सकते हैं।

Image Credit Google

पश्चिमी घाट पर स्थि‍त जिला

कूर्ग, कर्नाटक के दक्षिण पश्चिम भाग में पश्चिमी घाट के पास एक पहाड़ पर स्थित जिला है जो समुद्र स्तर से लगभग 900 मीटर से 1715 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Image Credit Google

आठवीं सदी में बसा

यह जिला यह लगभग 8 वीं सदी में बसा था। कुर्ग में गंग वंश का शासन सबसे पहले था। बाद में कुर्ग कई शासकों और वंशजों की राजधानी बना जैसे- पांडवों, चोल, कदम्ब, चालुक्य आदि

Image Credit Google

एब्बी जलप्रपात (Abbey Waterfall, Coorg)

कावेरी की जलधारा के भीषण बहाव से पैदा होती गर्जना आपको मीलों दूर से आकर्ष‍ित करती है यह है एब्‍बी जलप्रपात वन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए यहां एक 'व्यू पॉइंट का निर्माण भी किया है।

Image Credit Google

मंडलपट्टी की जीप सफारी (Mandalpatti Jeep Safari, Coorg)

कूर्ग से करीब 20-25 किमी दूर है मंगलपट्टी। पुष्पगिरी के घने जंगल से गुजरकर पहाड़ों की समतल चोटियों पर स्थित मंडलपट्टी की ढलान सहसा लुभा लेती है। एब्बी जलप्रपात जाते हुए रास्ते में ही यह स्थित है।

Image Credit Google

दुब्बारे एलीफैंट कैंप (Dubare Elephant Camp, Coorg)

यहां आप हाथियों की दुनिया देख सकते हैं, चाहें तो पानी में जाकर हाथियों को खुद से स्नान भी करवा सकते हैं। मैसूर दशहरा में रथयात्रा की शान बढ़ाने वाले राजसी हाथी दुब्बारे कैंप में प्रशिक्षण लेते हुए देखे जा सकते हैं।

Image Credit Google

तल कावेरी (Talakaveri Coorg)

हिन्दू पंचांग के अनुसार मकर माह के पहले दिन इसी स्थान पर भारत भर से लोग देवी कावेरी के जन्मोत्सव मनाने तल कावेरी आते हैं। बारिश के मौसम में कावेरी नदी को एक फव्वारे की तरह उद्गम होते देखना एक स्मरणीय अनुभव है।

Image Credit Google

कोडावा जाति की अनोखी संस्कृति (Kodava Community Coorg)

कूर्ग में रहनेवाले ज्यादातर स्थानीय निवासी कोडावा नामक आदिवासी जाति के हैं। कोडागु के विकास और अंग्रजों के आगमन के बाद कोडागु 'कूर्ग नाम से मशहूर हुआ।

Image Credit Google

यहां से निकले कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (Coorg International Player)

भारतीय क्रिकेट खिलाडी रोबिन उथप्पा, भूतपूर्व टेनिस खिलाडी रोहन बोप्पना और ऐसे ही कई हॉकी खिलाड़ी खेल जगत में कोडावा जाति की शान हैं।

Image Credit Google

कुर्ग की कॉफी (Talakaveri coorg)

यहां की कॉफी का स्‍वाद बेहद अलग है स्‍थानीय दुकानों में मिलने वाली कॉफी का स्वाद असली है कुर्ग की कॉफी चखकर देखें तो आप पाएंगे कि‍ पहले जो कॉफी पी थी उससे बेहद अलग ही नहीं शानदार है यह कॉफी।

Image Credit Google

कूर्गी मसाले (Coorg Masala)

खुशबूदार लॉन्ग, इलाईची, कालीमिर्च और दालचीनी, कूर्ग के बाजार में आपको ये मसाले जरूर खरीदने चाहिए। ताजा कूर्गी मसाले आपके खाने को और भी लज्जतदार होते हैं।

Image Credit Google

डार्क चॉकलेट (Coorg Dark Chocolate)

यदि आप चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो आप यहां के बाजार से या तो यहां ताजा बनी हुई चॉकलेट खरीद सकते हैं या फिर कोको के फल खरीदकर खुद घर पर अपनी 'डार्क चॉकलेट बना सकते हैं।

Image Credit Google

कब जाएं कूर्ग (Best Time to Visit Coorg)

जून से फरवरी कूर्ग की यात्रा के लिए बेहतर समय माना जाता है कर्नाटक के मैसूर शहर से कुर्ग 117 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नजदीकी हवाई अड्डा तथा रेल स्थानक मैसूर और बेंगलुरु में स्थित है।

Image Credit Google

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा