Image Credit Google
कर्नाटक का कूर्ग दक्षिण भारत के लोगों का प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे है। हसीन जगह को देखने दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों का मेला लगा रहता है। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में आप यहां आकर सुकून पा सकते हैं।
Image Credit Google
कूर्ग, कर्नाटक के दक्षिण पश्चिम भाग में पश्चिमी घाट के पास एक पहाड़ पर स्थित जिला है जो समुद्र स्तर से लगभग 900 मीटर से 1715 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
Image Credit Google
यह जिला यह लगभग 8 वीं सदी में बसा था। कुर्ग में गंग वंश का शासन सबसे पहले था। बाद में कुर्ग कई शासकों और वंशजों की राजधानी बना जैसे- पांडवों, चोल, कदम्ब, चालुक्य आदि
Image Credit Google
कावेरी की जलधारा के भीषण बहाव से पैदा होती गर्जना आपको मीलों दूर से आकर्षित करती है यह है एब्बी जलप्रपात वन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए यहां एक 'व्यू पॉइंट का निर्माण भी किया है।
Image Credit Google
मंडलपट्टी की जीप सफारी (Mandalpatti Jeep Safari, Coorg)
कूर्ग से करीब 20-25 किमी दूर है मंगलपट्टी। पुष्पगिरी के घने जंगल से गुजरकर पहाड़ों की समतल चोटियों पर स्थित मंडलपट्टी की ढलान सहसा लुभा लेती है। एब्बी जलप्रपात जाते हुए रास्ते में ही यह स्थित है।
Image Credit Google
यहां आप हाथियों की दुनिया देख सकते हैं, चाहें तो पानी में जाकर हाथियों को खुद से स्नान भी करवा सकते हैं। मैसूर दशहरा में रथयात्रा की शान बढ़ाने वाले राजसी हाथी दुब्बारे कैंप में प्रशिक्षण लेते हुए देखे जा सकते हैं।
Image Credit Google
हिन्दू पंचांग के अनुसार मकर माह के पहले दिन इसी स्थान पर भारत भर से लोग देवी कावेरी के जन्मोत्सव मनाने तल कावेरी आते हैं। बारिश के मौसम में कावेरी नदी को एक फव्वारे की तरह उद्गम होते देखना एक स्मरणीय अनुभव है।
Image Credit Google
कूर्ग में रहनेवाले ज्यादातर स्थानीय निवासी कोडावा नामक आदिवासी जाति के हैं। कोडागु के विकास और अंग्रजों के आगमन के बाद कोडागु 'कूर्ग नाम से मशहूर हुआ।
Image Credit Google
भारतीय क्रिकेट खिलाडी रोबिन उथप्पा, भूतपूर्व टेनिस खिलाडी रोहन बोप्पना और ऐसे ही कई हॉकी खिलाड़ी खेल जगत में कोडावा जाति की शान हैं।
Image Credit Google
यहां की कॉफी का स्वाद बेहद अलग है स्थानीय दुकानों में मिलने वाली कॉफी का स्वाद असली है कुर्ग की कॉफी चखकर देखें तो आप पाएंगे कि पहले जो कॉफी पी थी उससे बेहद अलग ही नहीं शानदार है यह कॉफी।
Image Credit Google
खुशबूदार लॉन्ग, इलाईची, कालीमिर्च और दालचीनी, कूर्ग के बाजार में आपको ये मसाले जरूर खरीदने चाहिए। ताजा कूर्गी मसाले आपके खाने को और भी लज्जतदार होते हैं।
Image Credit Google
यदि आप चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो आप यहां के बाजार से या तो यहां ताजा बनी हुई चॉकलेट खरीद सकते हैं या फिर कोको के फल खरीदकर खुद घर पर अपनी 'डार्क चॉकलेट बना सकते हैं।
Image Credit Google
जून से फरवरी कूर्ग की यात्रा के लिए बेहतर समय माना जाता है कर्नाटक के मैसूर शहर से कुर्ग 117 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नजदीकी हवाई अड्डा तथा रेल स्थानक मैसूर और बेंगलुरु में स्थित है।
Image Credit Google
5 out of 5