कैविटी, पायरिया में मुंह से बदबू आना है आम बातदांतों की कोई समस्या न होने पर आए मुंह से बदबू तो दें ध्यान
मुंह से बिना वजह बदबू आना है बड़ी बीमारी का संकेतरिपोर्ट की मानें तो सांसों की बदबू डायबिटीज का पहला संकेत हो सकती है, पर अच्छी बात ये है कि इसे दूर करने के कुछ घरेलू और असरदार उपाय हैं.
दांतों की सही सफाई
किसी भी उपाय को करने से पहले ये सबसे जरूरी है कि आप अपने दांतों को दिन में दो बार अच्छी तरह ब्रश करके साफ करें, टंग क्लीनर से जीभ को साफ करें
कहीं कोई बीमारी तो
दांत की बदबू का इलाज कराने से पहले ये भी तय कर लें कि बदबू का कारण कहीं कोई गंभीर बीमारी तो नहीं