Vastu Tips For Copper Sun Benefits: घर में यहां लगाएं तांबे के सूर्य

Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र में घर या फिर ऑफिस के प्रवेश द्वार पर तांबे से बने सूर्य को लगाना काफी शुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से तांबे से बना सूर्य सबसे अच्छा होता है।

तांबे का सूर्य लगाना शुभ

Photo Credit: Google

मेन गेट पर सही तरीके से तांबे का सूर्य लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्‍मकता दूर होती है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

Photo Credit: Google

वास्‍तु शास्त्र के मुताबिक घर या फिर दफ्तर में तांबे के बने सूर्य को लगाने से जातक को सम्‍मान की प्राप्ति होती है।

सम्‍मान की होती है प्राप्ति

Photo Credit: Google

मान्यता के मुताबिक तांबे का सूर्य लगाने से जातक की आकर्षण क्षमता बढ़ती है और प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध बनाने में यह मदद करता है।

बढ़ती है आकर्षण क्षमता

Photo Credit: Google

ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से तांबे का सूर्य क्रि‍एटिव यानी रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को विशेष लाभ देने वाला होता है।

होता है विशेष लाभ

Photo Credit: Google

घर के मुख्य द्वार पर तांबे का सूर्य लगाने से परिवार के लोगों का आपसी संबंध मजबूत होता है और नाम के साथ-साथ शोहरत की भी प्राप्‍ति होती है।

मिलता है शोहरत

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र में सरकारी अधिकारी, व्‍यवसायी या फिर कलात्‍मकता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने-अपने घरों में तांबे का सूर्य की सलाह दी जाती है।

तरक्की के खुलते हैं रास्ते

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र के मुताबिक राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को अपने घर और दफ्तर में तांबे का सूर्य जरूर लगाना चाहिए। इससे उन्हें जल्द सफलता और लोकप्रियता मिलती है।

मिलती है लोकप्रियता

Photo Credit: Google

Names of Arjun Wives: एक नहीं अर्जुन ने किए थे कई विवाह, जानें नाम

और ये भी पढ़ें