White or Brown Which Eggs is More Beneficial for Health : दूर करें कंफ्यूजन, वाईट या ब्राउन कौन सा अंडा है सेहत के लिए बेस्ट?

Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023

Photo Credit: Google

स्वास्थ्य के जानकारों मुताबिक अंडे रंग का मुर्गी की नस्ल से निर्धारित होता है और सफेद व भूरे रंग के अंडों के बीच रंग का अंतर मामूली एवं सतही होता है।

मुर्गियों के नस्ल से है अंडे के रंग का संबंध

Photo Credit: Google

आमतौर पर सफेद अंडे लेगॉर्न जैसी नस्ल और भूरे अंडे आइलैंड रेड्स या प्लायमाउथ रॉक्स जैसी मुर्गियों नस्लों द्वारा दिए जाते हैं।

अलग-अलग होते हैं मुर्गियों के नस्ल

Photo Credit: Google

आहार विशेषज्ञों के मुताबिक अंडे के छिल्के की रंग से इसके पोषण सामग्री और गुणवत्ता से कोई संबंध नहीं है।

अंडे के रंग से गुणवत्ता का संबंध नहीं

Photo Credit: Google

भूरे और सफेद दोनों अंडों में प्रचूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और खनिज लवण होते हैं।

दोनों में होते हैं पोषक तत्व

Photo Credit: Google

साथ ही दोनों तरह के अंडे में स्वास्थ्य के लिए गुणकारी विटामिन बी12, विटामिन डी, राइबोफ्लेविन, सेलेनियम और कोलीन जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं।

सफेद और भूरे दोनों लाभदायक

Photo Credit: Google

दोनों तरह के अंडों के स्वाद और पोषक तत्वों नहीं के बराबर अंतर होता है और स्वास्थ्य के पर समान प्रभाव पड़ता है।

स्वाद भी लगभग समान

Photo Credit: Google

ऐसे में यह भ्रामक है कि भूरे रंग का अंडा अधिक स्वास्थ्यवर्धक होता है क्योंकि वह सफेद के मुकाबले महंगे होते हैं।

दाम का संबंध पोषक तत्वों से नहीं

Photo Credit: Google

दरअसल भूरे अंडे देने वाली मुर्गी की नस्लें बड़ी होती हैं, लिहाजा वह ज्याद चारा भी खाती हैं, जिसके कारण उसकी उत्पादन लागत सफेद अंडे देने वाली मुर्गी से ज्यादा होती है।

बड़ी होती हैं भूरे अंडे देने वाली मुर्गी

Photo Credit: Google

खुले वातावरण में पाले गए और ओमेगा-3 फैटी एसिड वाला आहार खाने वाले मुर्गियों के अंडों में लाभकारी पोषक तत्वों का स्तर उच्च होता है।

खुले में पाले गए मु्र्गी के अंडे ज्यादा फायदेमंद

Photo Credit: Google

रिसर्च के अुनासर जो मुर्गियां खुले यानी धूप में घूमती हैं उनमें विटामिन डी की मात्रा अधिक होती है और यह सफेद और भूरे दोनों अंडों पर लागू होता है।

विटामिन डी की मात्रा अधिक

Photo Credit: Google

Amazing Health Benefits of Walnut : शरीर और दिमाग दोनों का दोस्त अखरोट, जानें इसके फायदे

और ये भी पढ़ें