Winter Hot Water Bath Side Effects: सर्दियों में गर्म पानी से स्नान फायदेमंद या नुकसानदेह ?

Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023

Photo Credit: Google

सर्दियों के आते ही सामान्य तौर पर आमजन गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं। स्वास्थ्य के जानकारों के मुताबिक गर्म पानी से नहाने के कई साइड इफेक्ट्स हैं और इससे कई परेशानियां हो सकती है।

गर्म पानी स्नान के कई साइड इफेक्ट्स

Photo Credit: Google

स्वास्थ्य के जानकारों के मुताबिक ठंड के मौसम में गुनगुना पानी से स्नान फायदेमंद रहा है कि गर्म पानी से स्नान के कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

गर्म पानी से स्नान के कई गंभीर परिणाम

Photo Credit: Google

विशेषज्ञों के मुताबिक गर्म पानी से लगातार और ज्यादा देर तक स्नान नहीं करना चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार गर्म पानी से 30 मिनट से ज्यादा देर तक नहाने के प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है।

प्रजनन क्षमता होती है प्रभावित

Photo Credit: Google

सर्दियों में गर्म पानी से लगातार और देर तक नहाना स्किन के लिए नुकसानदेह है। इससे त्वचा की चमक में भी कमी आने लगती है।

स्किन के लिए भी नुकसानदेह

Photo Credit: Google

ठंड में गर्म पानी से नहाने से स्किन में नमी की कम हो जाती है और जिससे रूखी हो जाती है। इसके साथ खुजली, मुंहासे जैसी समस्या भी होने लगती है।

खुजली, मुंहासे जैसी समस्या

Photo Credit: Google

ठंड के मौसम में रोज-रोज गर्म पानी से नहाने से शरीर में सुस्ती आने लगती है। दरअसल गर्म पानी से स्नान के बाद शरीर रिलैक्स मोड में चला जाता है और नींद भी आने लगती है।

गर्म पानी स्नान से शरीर में आती है सुस्ती

Photo Credit: Google

लगातार गर्म पानी से नहाने से बालों में नमी की कमी होने के कारण बाल रफ और ड्राई हो जाते हैं।

बाल होने लगते हैं बाल रफ एंड ड्राई

Photo Credit: Google

लगातार गर्म पानी से स्नान स्कैल्प में भी ड्राईनेस बढ़ जाती है। जिसके कारण सिर में ड्रैंडफ और बाल गिरने की समस्या हो जाती है।

ड्रैंडफ और बाल गिरने की समस्या

Photo Credit: Google

गर्म पानी से स्नान से आंखों की नमी कम होने लगती है और आंखें लाल हो जाती है। साथ ही आंख में खुजली भी होने लगती है।

कम होने लगती है आंखों की नमी

Photo Credit: Google

गर्म पानी से लगातार स्नान से आंखों के आसपास की त्वचा पर झुर्रियां आने लगती है और आंखों से बार-बार पानी भी आने लगता है।

आंखों के आसपास आने लगती है झुर्रियां

Photo Credit: Google

लगातार गर्म पानी से स्नान से नाखून मुलायम हो जाते है और ये टूटने भी लगते हैं। इसके साथ ही गर्म पानी नाखूनों का नेचुरल ऑयल भी कम कर देता है। जिससे ये रुखा और कमजोर हो जाता है।

नाखून मुलायम होकर लगते हैं टूटने

Photo Credit: Google

Heart Care Tips in Winter: सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा?

और ये भी पढ़ें