Hug Day 2024:12 फरवरी का दिन कपल्स के लिए खास होता है क्योंकि दुनियाभर में हग डे के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद स्पेशल होता है, कपल्स पूरे साल साल भर फरवरी के इस स्पेशल वीक का इंतजार करते हैं और रोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे समेत प्रॉमिस डे फिर हग डे (Hug Day) को सेलिब्रेट किया जाता है।
फरवरी के वैलेंटाइन डे में यह दिन काफी स्पेशल होता हैं क्योंकि इस दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। और अगर आप किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं तो ऐसे में आप अपने दोस्तों को भी गले लगा सकते हैं। हग डे काफी लंबे समय से मनाया जाता है।
हग डे पर लोग जिससे प्यार करते हैं, उन्हें गले मिलकर स्पेशल फील करवाते हैं और गले लगाना एक ऐसी थेरेपी है, जिसके बाद हम सब उत्साहित होते हैं और गले लगने से कई हार्मोन ऐसे निकलते हैं, जो हमारी हेल्थ के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं
छठे दिन हग डे मनाने के पीछे का इतिहास
क्यों मनाया जाता है Hug Day?
गले लगाने से सभी को कई तरह के फायदे मिलते हैं, क्योंकि गले लगाने पर जिससे हम प्यार करते हैं उसके लिए हमारा प्यार और विश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है, जब हम हग डे पर अपने प्रेमी को हग करते हैं, तो उसके प्रति हमारे मन में बेहिसाब प्यार उमड़ आता है।
गले लगाने से मिलते हैं कई फायदे
वैज्ञानिकों का मानना है कि कहना है कि सिर्फ छूने से दूसरे व्यक्ति को सहारा मिलता है, जिससे उसका तनाव कम किया जा सकता है। और गले लगने से आपके दिल की सेहत भी काफी स्वस्थ रहती है।
Also Read-
Happy Hug Day 2024 Wishes/Quotes: ‘हमको हमीं से चुरा लों’ इन रोमांटिक मैसेज्स से हग डे पर अपने प्यार को भेजें यहां से मैजेस्
Also Read- Youtube Fake Videos: यूट्यूब पर फेक वीडियो की पहचान करना अब आसान, ये टिप्स आएंगे काम
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे