Health Tips: अगर शरीर में आने लगी है ये दिक्कतें, तो समझ लीजिए लिवर हो गया है खराब

Health Tips: लिवर में अगर किसी भी तरह की समस्या आती है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. अगर सही समय पर लीवर का इलाज नहीं कराया जाए तो आपकी जान जा सकती है.

Health Tips: लिवर बॉडी में पाचन तंत्र का सबसे बड़ा हिस्सा होता है. लेकिन हेपेटाइटिस जैसी बीमारी लीवर के क्षमता को बहुत कमजोर बना देती है. अगर आप समय रहते इन सभी लक्षणों की पहचान कर लेते हैं तो आपकी जान बच जाएगा. अधिकतर लोगों में लिवर गंदा खाना खाने से,दूषित पानी पीने से प्रभावित होता है. कई बार शराब पीने से भी लिवर डैमेज हो जाता है और लीवर कैंसर, लीवर सिरोसिस जैसी बीमारियां हो जाती है.

बीमारियों की तरह लीवर भी इंडिकेशन देता है. हेपेटाइटिस बी भी लीवर की ऐसी गंभीर बीमारी है. बस बचाओ और समय पर इलाज से ही इन लक्षणों की पहचाने की जरूरत होती है. लिवर में आने वाले इंच और लक्षणों को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.

लिवर में सूजन होना(Health Tips)

लिवर संक्रमित होते ही हेपेटाइटिस होना सामान्य बीमारी होती है. इस सिल्वर में हल्का सूजन आ जाता है और बुखार हो जाता है. तापमान में वृद्धि के साथ-साथ थकान सर दर्द और जोड़ों का दर्द का अनुभव हो सकता है. हालांकि बुखार कई अन्य स्थितियों के कारण भी हो सकता है जरूरी नहीं है कि हेपेटाइटिस बी हो.

डॉक्टर का कहना है कि हेपेटाइटिस बी से संक्रमित लोगों के यूरिन का रंग गाढ़ा पीला हो जाता है. मिट्टी के रंग का शौच आना हेपेटाइटिस बी होने का संकेत है. यदि ऐसा कोई लक्षण दिख रहा है तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.

Also Read:Health Tips: रोजाना पिए हींग का पानी, ये 5 समस्याएं होंगी दूर

हेपेटाइटिस बी से संक्रमित होने पर लीवर में सूजन होती है और लीवर सही ढंग से काम नहीं कर पता है. इस स्थिति में उल्टी आती है भूख लगता है चक्कर आता है और कई तरह की बीमारियां हो जाती है.

Also Read:Heart Healthy Tips: इन सब्जियों के सेवन से हेल्दी रहेगा हार्ट, नहीं होगी ब्लॉकेज की समस्या

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles